टेनेसी में ग्रेट स्मोकी माउन्टेन्स के पास लगी भीषण आग के कारण नष्ट हुए कई घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों के मलबे में खोजी दल को तीन और व्यक्तियों के अवशेष मिलने से इस अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़ कर दस हो गई है। प्रशासन ने एक हॉटलाइन स्थापित की है ताकि लोग अपने लापता परिजन और मित्रों के बारे में सूचना दे सकें। इस बारे में कई जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने कहा कि इससे गणना में मदद मिली है। बहरहाल उन्होंने लापता लोगों के बारे में अब तक यह नहीं कहा है कि क्या वह अब तक मान रहे हैं कि कुछ लोग लापता हैं या संभवत: उनकी जान जा चुकी है। सेवियर काउंटी के मेयर लैरी वाटर्स ने गुरुवार (1 दिसंबर) को बताया ‘यह कहना सही होगा कि तलाश खत्म की जा रही है। उम्मीद है कि हमें अब कोई और नहीं मिलेगा।’
वाटर्स ने कहा कि खोज कार्य शनिवार (3 दिसंबर) तक पूरा होने की संभावना है। बुधवार (30 नवंबर) को करीब 24 घंटे हुई बारिश के कारण आग बुझाने में बहुत मदद मिली लेकिन दमकल अधिकारियों ने एहतियात बरतते हुए कहा कि लोगों को सुरक्षा का झूठा अहसास नहीं होना चाहिए क्योंकि महीनों तक सूखा पड़ने की वजह से जमीन सूख चुकी है और आग फिर से फैल सकती है। ग्रेट स्मोकी माउंटेन्स नेशनल पार्क में आग सोमवार को लगी और तेजी से फैलते हुए पर्यटक शहर गेटलिनबर्ग तक पहुंच गई। चक्रवात की वजह से तेज हवाएं चलीं जिससे कई पेड़ गिर गए और बिजली ठप हो गई तथा आसपास काला धुआं और गुबार फैल गया। समझा जा रहा है कि यह आग किसी ने लगाई थी।