उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक खुफिया-आधारित अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (TTP) के सात आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान की सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

TTP के आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले में शनिवार को यह अभियान चलाया गया।

सऊदी अरब-पाकिस्तान की डिफेंस डील से भारत को चिंता क्यों नहीं करनी चाहिए? Explained

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए सात आतंकवादियों में से तीन अफगान नागरिक और दो आत्मघाती हमलावर भी थे। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगान तालिबान द्वारा संचालित अंतरिम सरकार अपनी जिम्मेदारियां निभाएगी और अपने इलाके का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगी।

इससे पहले, 13-14 सितंबर को खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में TTP के कम से कम 31 आतंकवादी मारे गए थे।

क्या है पाकिस्तान-सऊदी अरब के बीच हुआ ‘स्ट्रेटेजी म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट’?

पाकिस्तानी सेना पर लगाया वॉर क्राइम का आरोप

उधर, खुजदार जिले की ज़ेहरी तहसील में पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल ही में किए गए ड्रोन हमले में तीन नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। बलूच छात्र संगठन-आजाद (बीएसओ-आजाद) ने इस हमले को वॉर क्राइम का एक और उदाहरण बताया है।

बीएसओ-आज़ाद ने कहा कि ऐसे अत्याचारों और युद्ध अपराधों के बावजूद बलूच लोग राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए अपना संघर्ष नहीं छोड़ेंगे।

सऊदी अरब से भारत और पाकिस्तान के कैसे हैं रिश्ते?