Taiwan Parliament Video: भारत हो या दुनिया के किसी भी देश की संसद.. बवाल होना एक बेहद आम बात है। कभी-कभी इन संसदों में बवाल इतने बड़े हो जाते हैं कि अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन जाते हैं। ताइवान की संसद में कुछ ऐसा ही हुआ है। शुक्रवार को ताइवानी संसद में सांसदों के बीच काफी टकराव देखने को मिला और नौबत इतनी बुरी आ गई कि सांसदों ने लात घूंसे तक चला दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक ताइवान की संसद में अराजकता उस समय हुई जब सुधारों के एक सेट पर तीखी बहस हो रही थी। इस दौरान सांसदों के बीच खूब धक्का-मुक्की हो गई। इस तीखी बहस के दौरान सांसदों ने एक-दूसरे को मुक्का मारा, लात मारी, धक्का दिया।

बिल को लेकर खूब हुआ बवाल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सांसदों के बीच हाथापाई तब हुई जब संसद में सांसदों को सरकार के कार्यों की निगरानी के लिए अधिक शक्ति देने के प्रस्ताव पर बहस होने वाली थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उसमें सांसदों को फाइलें छीनते और संसद के बाहर भागते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में कुछ सांसदों को स्पीकर की सीट को घेरते हुए देखा जा सकता है।

टेबल पर कूदते दिखे सांसद

वीडियो में देखा जा सकते हैं कि कई सांसद टेबल पर कूद रहे हैं और अन्य अपने सहयोगियों को फर्श पर खींच रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि लड़ाई रुक गई थी, लेकिन दोपहर तक जारी रही।

गौरतलब है कि 20 मई को ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनकी पार्टी DPP के पास संसद में बहुमत नहीं है, ताइवान की मुख्य विपक्षी पार्टी KMT के पास DPP से ज्यादा सीटें हैं। फिर भी बहुमत में आने के लिए उसे ताइवान पीपुल्स पार्टी (TPP) के साथ गठबंधन करना पड़ेगा।

ऐसे में बहुमत में होने की वजह से विपक्षी पार्टी संसद में अपने सदस्यों को सरकार के ऊपर नजर बनाए रखने के लिए और ज्यादा पावर दिलवाना चाहती है।