सीरिया में असद परिवार का शासन समाप्त हो चुका है। इस्लामी विद्रोहियों ने सीरिया पर कब्जा कर लिया है। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि असद परिवार के हटने के बाद अब सीरिया का भविष्य कैसा होगा? साल 2011 में राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपने शासन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को क्रूरता से दबाया था। इसमें 5 लाख से अधिक लोग मारे गए थे और लाखों लोग विस्थापित हुए थे। इसमें उन्हें रूस और ईरान की मदद भी मिली थी।
सीरिया की घटना ईरान के लिए भी बड़ा झटका
हालांकि अब इस्लामी विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्जा कर लिया है। वहीं हमा और होम्स जैसे मुख्य शहर पर भी कब्जा कर लिया है। बशर अल असद देश छोड़कर भाग गए हैं। सीरिया की घटना ईरान के लिए भी बड़ा झटका मानी जा रही है। सीरिया और हिजबुल्लाह के बीच भी अच्छा रिश्ता था। ऐसे में असद का जाना हिजबुल्लाह के लिए भी बड़ा झटका है, जो पहले से ही काफी कमजोर हो चुका है।
हिंसा भी हो सकती है शुरू
सीरिया के घटनाक्रम से इजरायल भी काफी खुश होगा। लोग मान रहे हैं कि बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के बाद अब वहां पर खुशहाली लौटेगी। लेकिन ऐसा मुश्किल ही माना जा रहा है। सीरिया के विद्रोही पिछले कुछ सालों से एक राष्ट्रवादी ताकत के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। सीरिया में सत्ता परिवर्तन से शासन के टॉप पर एक खालीपन आएगा। ऐसे में पावर को लेकर देश में अराजकता और बढ़ सकती है, जिसके कारण हिंसा भी शुरू हो सकती है।
इस एक गोली की बदौलत मालामाल हुआ असद परिवार? अंधाधुंध पैसा छापने की पूरी कहानी
बशर अल असद का प्लेन क्रैश?
बशर अल असद के बारे में यह नहीं पता है कि वह कहां हैं। सरकार विरोधी ताकतें सैन्य अधिकारियों और खुफिया अधिकारियों से पूछताछ कर रही हैं जिनके पास असद के ठिकाने के बारे में जानकारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार असद के विमान को देश से भागने की कोशिश के दौरान गोली मार दी गई थी।
कुछ सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि आसमान से 500 मीटर ऊपर प्लेन क्रैश हुआ, जिसका मलबा भी बरामद कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद अपने परिवार के साथ देश छोड़कर जा रहे थे, तभी विमान क्रैश किया। हालांकि अभी तक विद्रोहियों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि विद्रोहियों ने ही प्लेन को मार गिराया।
सत्ता शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार- सीरिया के प्रधानमंत्री
सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने कहा, “मैं सत्ता शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार हूं। मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है। हम काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे। सीरियाई नागरिकों सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाए।” पढ़ें सीरिया में मौजूद भारतीय नागरिकों को विदेश मंत्रालय की सलाह