सीरिया में लागू युद्धविराम का रविवार (25 फरवरी) को दूसरा दिन है और कुछ हवाई हमलों समेत छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पांच साल में पहली बार शांति है। अमेरिका और रूस की पहल से किए गए इस अस्थाई युद्धविराम को विभिन्न पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के खात्मे की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस खानाजंगी में दो लाख 70 हजार लोगों की जान गई और आधी से ज्यादा आबादी बेघर-बार दूसरे देशों में शरण लेने पर मजबूर हो गई है।
सीरिया में क्षेत्रीय नियंत्रण की पेचीदा गड़बड़ी ने समझौते को लागू करने के प्रयासों को जटिल बना दिया है। सीरिया 2011 से ही बर्बर गृह युद्ध में उलझा हुआ है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार सीरियाई या रूस के समझे जा रहे युद्धक विमानों ने उत्तरी प्रांत अलेप्पो और मध्य प्रांत हामा में सात गांवों पर आज बमबारी की।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जिन इलाकों में हमले किए गए वो युद्ध विराम के दायरे में आते हैं या नहीं। इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह और अलकायदा से संबद्ध अल नुसरा मोर्चे के कब्जे वाले क्षेत्र को युद्ध विराम के दायरे से अलग रखा गया है।
ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान के अनुसार अलेप्पो प्रांत में कफ्र हमरा में सिर्फ एक गांव पर अल नुसरा का नियंत्रण है और अन्य इलाकों पर गैर जिहादी विद्रोहियों का कब्जा है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार अन्यथा स्थिति शांत है। एक संवाददाता ने बताया कि बिना लड़ाई या हवाई हमले की आवाज के एक रात गुजर जाने के बाद अलेप्पो में निवासी खरीदारी के लिए सड़कों पर निकले।
विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी अलेप्पो में बेकरी चलाने वाले 45 वर्षीय अबु उमर ने कहा, ‘‘इस खामोशी में कुछ अजीब है। हम सोने के लिए जाया करते थे और हमले और तोप की आवाज से जग जाया करते थे।’’
दमिश्क के 22 साल के मेडिकल छात्र अम्मार अल-राइ ने हालात पर तब्सिरा करते हुए कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह पहला मौका है जब हम गोलों की आवाज सुने बगैर ही जागे हैं।’’
उधर, सीरिया में संघर्ष पर निगरानी रखने के लिए अमेरिका और रूस की सहअध्यक्षता में बनाए गए एक अंतरराष्ट्रीय कार्य-बल ने कहा कि युद्धविराम शनिवार (27 फरवरी) को कमोबेश कामयाब रहा।
इस बीच, जिनेवा में इंटरनेशनल सीरिया सपोर्ट ग्रुप की बैठक के बाद एक पश्चिमी राजनयिक ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और रूस ने संघर्ष के खात्मे के शुरूआती घंटों की सकारात्मक समीक्षा की है।’’ राजनयिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में युद्धविराम के संभावित उल्लंघन की ‘‘कुछ घटनाओं’’ का जिक्र किया लेकिन ‘‘उन्हें हल कर लिया गया।’’
रूसी विदेश मंत्री सर्जेइ लावरोव के दफ्तर ने कहा कि वह और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने फोन वार्ता में युद्धविराम की सराहना की और अपनी सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।