सीरिया में अलकायदा लड़ाकों और उनके सहयोगियों ने राष्ट्रपति बशर अल असद के अलावी समुदाय के 19 लोगों की हत्या कर दी। आतंकवादियों ने मध्य सीरिया में अलावी समुदाय के लोगों के गांव पर कब्जा करने के बाद उनकी उनके घरों में ही गोली मारकर हत्या कर दी। ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले के बाद अन्य ग्रामीणों का अपहरण कर लिया गया। इस हमले में सरकार समर्थक आठ मिलिशया के लोग भी मारे गए जो हामा प्रांत में अलजारा का बचाव कर रहे थे।
ऑब्जरवेटरी के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘हमले के दौरान वे मकानों में घुसे, लोगों पर गोलियां चलाई और छह महिलाओं सहित कम से कम 19 नागरिकों की हत्या कर दी।’’ सरकारी संवाद समिति सना ने हामा में ग्रामीणों के ‘‘नरसंहार’’ की निंदा की। हामा प्रांत की जनसंख्या पड़ोसी होम्स प्रांत की तरह ही मुख्य तौर पर सुन्नी है लेकिन यहां अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं।