इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने कहा है कि स्वीडन के अभियोजक विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे से लंदन में दक्षिण अमेरिकी देश के दूतावास के अंदर पूछताछ करेंगे। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर जब से स्वीडन के अधिकारियों ने असांजे से पूछताछ की मांग की थी तबसे वह दूतावास में छुपे हुए हैं। उन्हें दूतावास में चार साल हो गए है। हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार किया है। राष्ट्रपति ने बुधवार (24 अगस्त) को कहा कि पूछताछ इक्वाडोर के अभियोजक की मौजूदगी में अगले कुछ हफ्तों में होगी। हालांकि उन्होंने सटीक वक्त नहीं बताया।