लॉस एंजिलिस में एक टीवी चैनल पर फीमेल एंकर के कंधों को ढकने के लिए उनके साथी मेल एंकर ने उन्हें ऑन एयर कार्डिगन पहना दिया। घटना के बाद चैनल को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। KLTA टीवी चैनल पर शनिवार सुबह आठ बजे मौसम विज्ञानी लिबर्टे चान दिनभर के मौसम की जानकारी देने के लिए चैनल पर ऑनएयर थीं। तभी उनके साथ ऐसा हुआ कि उन्होंने सोचा भी नहीं था। जब वे अपना शो कर रही थीं, तो उनकी दूसरी साइस स्क्रीन पर मेल एंकर क्रिस बुरॉस का हाथ दिखाई दिया। उनके हाथ में ग्रे रंग का कार्डिगन था।
Read Also: स्पोर्ट्स एंकर ने कोर्ट में सुनाई दास्तां, कैसे दुनियाभर में वायरल हो गई उसकी न्यूड क्लिप
चान उसके बाद बुरॉस के हाथ की तरफ गईं और उन्होंने पूछा कि ये क्या है। आप क्या चाहते हैं कि मैं इसे पहनूं। लेकिन क्यों, क्या ठंड ज्यादा है। इस पर बुरॉस ने कहा कि हमें बहुत सारी ईमेल्स आ रही हैं। इस पर चान कहती हैं कि सच में। और फिर कार्डिगन पहनते हुए कहती हैं कि इस पहनकर मैं एक लाइब्रेरियन लगूंगी।
इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर टीवी चैनल पर निशाना साधा है। कईयों ने माफी की मांग की है। हालांकि, चान ने इसे केवल मजाक करार दिया है। चान ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘मुझे चैनल की तरफ से स्वेटर पहनने के लिए नहीं कहा गया। यह केवल एक मजाक भर था। अगर आप हमारा मॉर्निंग शो देखते हैं तो आपको पता होगा कि हम लोग हमेशा एक दूसरे से मजाक करते रहते हैं। मेरे बॉस ने मुझे कार्डिगन पहनने के लिए नहीं कहा था।’
Read Also: पाकिस्तान की हार से गुस्साए शोएब अख्तर LIVE प्रोग्राम में एंकर से भिड़े
I enjoy @libertechan weather reporting talents, which helps ME decide what to wear. She should wear whatever she likes. #sweatergate
— Joe Meehan (@JoeMeehan) May 16, 2016
Hmm, interesting. #sweatergate https://t.co/61mrRPuTrt Hope the jerk gets fired for humiliating her live.
— Marie CryingBear (@BadponyMedicine) May 16, 2016