नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने शुक्रवार को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें शपथ दिलाई। कार्की देश का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। राष्ट्रपति की प्रवक्ता किरण पोखरेल ने कार्की की नियुक्ति की घोषणा की। इसके साथ ही नेपाल की संसद को भी भंग कर दिया गया है। सुशीला कार्की के सामने नेपाल को मुश्किल हालात से उबारने की चुनौती है।
Gen Z प्रदर्शनकारियों के द्वारा अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के अलावा काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह और बिजली बोर्ड के पूर्व सीईओ कुलमन घीसिंग का नाम आगे किया जा रहा था। इस संबंध में उनकी राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल से लगातार बातचीत चल रही थी। पौडेल ने प्रदर्शनकारियों से देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपील की थी।
केपी शर्मा ओली की विदाई
नेपाल में Gen Z प्रदर्शनकारियों ने सरकारी भवनों, प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों सहित बड़े नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। Gen Z प्रदर्शनकारियों के जबरदस्त हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली की सरकार की सत्ता से विदाई हो गई थी।
नेपाल के वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा, VIDEO आया सामने
नेपाल में लगातार बिगड़ते हालात के बाद सेना ने देश की सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली थी। अभी भी राजधानी काठमांडू सहित देश के तमाम बड़े शहरों में सेना के जवान तैनात हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि नेपाल इस बड़े आर्थिक नुकसान से कैसे उबरेगा?
बनारस से है सुशीला का खास कनेक्शन
सुशीला कार्की का जन्म 7 जून, 1952 को नेपाल के बिराटनगर में हुआ था। सुशीला कार्की ने 1975 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की और 1978 में त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल से कानून की डिग्री प्राप्त की।
कार्की ने 1979 में बिराटनगर में कानूनी प्रैक्टिस शुरू की और 1985 में महेंद्र मल्टीपल कैंपस, धरान में सहायक शिक्षिका के रूप में काम किया। वह 2007 में सीनियर एडवोकेट बनीं। उन्हें 22 जनवरी, 2009 को सुप्रीम कोर्ट में एड-हॉक जस्टिस नियुक्त किया गया और 18 नवंबर, 2010 को जस्टिस बनीं। कार्की ने 13 अप्रैल से 10 जुलाई, 2016 तक कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में और फिर 11 जुलाई, 2016 से 7 जून, 2017 तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में काम किया।
सुशीला कार्की के पति नेपाली कांग्रेस के प्रमुख नेता दुर्गा प्रसाद सुबेदी हैं। सुबेदी से उनकी मुलाकात पढ़ाई के दौरान बनारस में हुई थी।