Sunita Williams News Latest Update: सुनीता विलियम्स की धरती वापसी होने वाली है, 9 महीने के संघर्ष के बाद वे वापस लौट रही हैं। लेकिन उनकी यह वापसी इतनी आसान नहीं रहने वाली है। कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा, कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ेगा। असल में क्रू ड्रैगन के स्पेसक्राफ्ट की जब धरती में री एंट्री होगी, तब इसे सबसे मुश्किल पड़ाव माना जाएगा। इसी समय स्पेसक्राफ्ट की रफ्तार सबसे कम हो जाती है।

यहां पर समझने वाली बात यह है कि जब स्पेसक्राफ्ट धरती के पास आता है, तब उसकी रफ्तार काफी कम हो जाती है। अगर उस समय स्पेसक्राफ्ट का एंगल थोड़ा भी बदलता है, उस स्थिति में काफी फ्रिक्शन पैदा होती है जिससे हीट अप वाली स्थिति बनती है और स्पेसक्राफ्ट एक आग का गोला बन सकता है। सुनीता विलियम्स की वापसी में इसी बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है। जानकार मानते हैं कि लैंडिंग में उतनी चुनौती नहीं आएगी, लेकिन पृथ्वी के वायुमंडल में जब स्पेसक्राफ्ट दाखिल होगा, तब ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी।

वैसे जिस ड्रैगन क्रू स्पेसक्राफ्ट से सुनीता आ रही हैं, उसमें कई ऐसे फीचर हैं जो किसी भी होनी को टाल सकते हैं। बताया गया है कि इस स्पेसक्राफ्ट में थर्मल प्रोटेक्शन सिस्टम है जो हीट अप होने से बचाएगा। इसी तरह सूट-सीट सिस्टम भी आग लगने से बचाने का काम करता है। एक बड़ी खूबी यह भी है कि ऑटोनॉमस ऑपरेशन खुद ऑपरेट करने में सक्षम रहता है, ऐसे में वहां भी हादसे की संभावना कम हो जाती है।

अभी के लिए ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट अब खुद को उस पोजीशन पर लाने की कोशिश कर रहा है जिससे उसकी अर्थ की एटमॉसफेयर में एंट्री हो सके। अभी तो उस री एंट्री प्रक्रिया में समय है, ऐसे में एस्ट्रोनॉट्स थोड़ा आराम करेंगे, खाना खाएंगे, उसके बाद इस अहम पड़ाव को पार करेंगे।

सुनीता विलियम्स के हर अपडेट के लिए यहां जुड़ें