नासा की ओर से अंतरिक्ष की यात्रा पर गईं सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की धरती पर सकुशल वापसी हो गई है। सुनीता और उनके साथी बुच महज 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष पर गए थे, लेकिन यान खराब होने की वजह से उनको करीब 9 महीने तक स्पेस में बने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहना पड़ा। लंबे समय तक अंतरिक्ष में अपना जीवन बिता कर धरती पर वापस आने के बाद दोनों का जीवन काफी चुनौती भरा होने वाला है।
अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण कम होने से शरीर पर प्रभाव देखने को मिलेगा। अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने की वजह से कई और शारीरिक बदलाव आ सकता है। जिसमें विकिरण और एकांत का प्रमुख रूप से देखने को मिल सकता है।
रीढ़ की हड्डी, कुल्हों और पैरों में खनिज तत्वों की कमी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो कावेरी हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडिक्स, स्पोर्ट्स मेडिसिन और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ रघु नागराज ने बताया है कि अंतरिक्ष में लंबे समय तक समय बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।