NASA Astronaut Sunita Williams Return: लंबे समय से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी यात्री बुच विल्मोर के धरती पर लौटने का ऐलान हो गया है। नासा द्वारा किए गए इस ऐलान में बताया गया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री मंगलवार शाम तक धरती पर लौट आएंगे। नासा की ओर से अंतरिक्ष में शोध के लिए गए दोनों यात्री 9 महीने से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे। दोनों के वापसी को लेकर नासा ने ये भी बताया कि स्पेसएक्स क्रू-9 की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी का पूरा लाइव कवरेज किया जाएगा।

नासा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाली क्रू-9 सोमवार 17 मार्च को रात 10:45 बजे धरती की ओर निकलेगा। इसकी लाइव कवरेज ड्रैगन अंतरिक्ष यान हैच क्लोचर की तैयारियों से होगी। इस मिशन के प्रबंधन की मानें तो ये यान 18 मार्च की शाम 5:57 बजे (अमेरिकी अनुसार) तक धरती पर पहुंच सकता है। भारतीय समयानुसार सुनीता और पूरी टीम 19 मार्च को रात 3:30 बजे पहुंचेंगी।

रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची नासा की टीम

नासा और स्पेसएक्स ने रविवार को फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्प्लेशडाउन स्थितियों का आकलन करने के लिए मुलाकात की। ताकि एजेंसी के क्रू-9 मिशन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी हो सके। मिशन प्रबंधक मंगलवार, 18 मार्च की शाम के लिए पूर्वानुमानित अनुकूल परिस्थितियों के आधार पर क्रू-9 की पहले वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं। वापसी को लेकर अंतरिक्ष स्टेशन के चालक दल के सदस्यों को हैंडओवर ड्यूटी पूरी करने का समय देता है, जबकि सप्ताह के अंत में कम अनुकूल मौसम की स्थिति की उम्मीद से पहले परिचालन लचीलापन प्रदान करता है। जिसकी पूरी निगरानी मौसम को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।

धरती पर लौटने वाली हैं सुनीता विलियम्स, ISS पर पहुंचा नासा का क्रू-10 मिशन

अमेरिकी अंतरिक्ष एजंसी नासा के लंबे समय से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ ‘स्पेसएक्स’ का यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया। जिसके बाद विलियम्स और विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे चार नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि अगर मौसम सही रहा तो अंतरिक्ष में फंसे दोनों यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा। लेकिन नासा ने साफ कर दिया है कि सोमवार रात में क्रू-9 से धरती की ओर रवाना होंगे। विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण ये लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं।