पूरी दुनिया में चल रही क्रिसमस की तैयारियों के बीच ब्रुनेई के सुल्‍तान हसन अल बोल्कियाह ने तानाशाही फरमान जारी किया है। उन्‍होंने एलान किया है कि अगर देश में कोई भी मुस्लिम क्रिसमस मनाता हुआ पाया तो उसे पांच साल कैद भुगतनी होगी। हालांकि, उन्‍होंने गैर मुस्लिमों को क्रिसमस मनाने की इजाजत दी है, लेकिन उसमें भी शर्त लगाई गई है। फरमान के मुताबिक, यदि कोई गैर मुस्लिम किसी मुस्लिम नागरिक को क्रिसमस के ग्रीटिंग्स, सेंटा क्‍लॉज टोपी या इस प्रकार की अन्‍य सामग्री देता है तो उसे भी पांच साल की सजा भुगतनी होगी। ब्रुनेई के सुल्‍तान ने यह फरमान इसलिए जारी किया है, क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि मिलजुल कर क्रिसमस मनाने से मुस्लिमों की आस्‍था पर असर पड़ सकता है। यही कारण है कि गैर मुस्लिमों को सिर्फ और सिर्फ अपने समुदाय के बीच त्‍योहार मनाने का आदेश दिया गया है। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब ब्रुनेई के सुल्‍तान ने ऐसा फरमान जारी किया है। आपको बता दें कि मुस्लिम बहुल आबादी वाले ब्रुनेई की कुल जनसंख्या 4,20,000 है, जिसमें से 65 प्रतिशत मुस्लिम हैं। यह देश तेल संपदा से संपन्‍न है।

ब्रुनेई के सुल्‍तान ने 2014 में शरिया कानून लागू कर चोरी का दोषी पाए जाने पर अंगों को काट देने की सजा का एलान किया था। इतना ही नहीं, इस देश में समलैंगिकों को पत्‍थरों से मारने की सजा का प्रावधान किया गया है।

ब्रोर्नियो द्वीप पर बसा यह छोटा सा देश ब्रुनेई इंडोनेशिया और मलेशिया का पड़ोसी है। इसके सुल्‍तान सुल्तान हसन अल बोल्कियाह बेहद अमीर हैं। वह बेवर्ली हिल्‍स होटल, होटल बेल एयर समेत डोरचेस्‍टर होटल चेन के मालिक हैं। हैरानी की बात यह है कि सुल्‍तान ने अपने देश में भले ही क्रिसमस पर बैन लगा दिया है, लेकिन खुद उनके होटलों में क्रिसमस के लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं।

ब्रनेई के सुल्‍तान ने अब तक तीन शादियां की हैं। तीन बीवियों से उनके पांच बेटे और सात बेटियां हैं। हसन अल बोल्कियाह ने पहली शादी राजकुमारी सालेह के साथ की थी। उनकी दूसरी शादी हजा मरियम के साथ हुई, लेकिन 2003 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद 2005 में सुल्‍तान ने मलेशिया की टीवी प्रजेंटेटर के साथ शादी की, लेकिन 2010 में उनके साथ भी तलाक हो गया था।

bornrich.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्‍तान ऑफ ब्रनेई की कुल संपत्ति 20 अरब डॉलर से ज्‍यादा की बताई जाती है। उनके बारे में कहा जाता है कि वह हेयरकट के लिए करीब 13 लाख रुपए तक खर्च कर देते हैं और ज्‍यादा सोचते भी नहीं हैं। उनके पास 600 रॉल्‍स रॉएस और 300 फरारी हैं। इसके अलावा 6 पोर्शे और जगुआर जैसी कार उनके महल में खड़ी रहती हैं। उनके पास दुनिया का सबसे ज्‍यादा लग्‍जूरियस प्राइवेट प्‍लेन है। 1980 में उन्‍हें दुनिया का सबसे अमीर शख्‍स बताया गया था, लेकिन बाद में यह टाइटल उनसे छिन गया।

तस्वीरों में देखिए 14 लाख रुपए में बाल कटवाने वाले ब्रुनेई के सुल्‍तान शाही अंदाज 

Sultan of Brunei, Hassanal Bolkiah, bans Christmas, Muslims, Beverly Hills Hotel, anti gay Sharia Penal Code, Christmas celebrations, ब्रुनेई सुल्‍तान, हसन अल बोल्कियाह, क्रिसमस बैन, क्रिसमस पर पाबंदी, मुस्लिम