उत्तरी-पश्चिमी पाकिस्तान के फाटा की एक मस्जिद में मानव बम विस्फोट में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग जुमे की नमाज अदा करने आए हुए थे। चश्मदीदों के मुताबिक एक शख्स ने अपने आप को रिमोट से विस्फोट कर उड़ा लिया। धमाके के बाद वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस के जवान पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। धमाका पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास पई खान गांव में हुआ है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक आत्मघाती ने धमाका करने से पहले अल्लाहु अकबर जोर से चिल्लाया और खुद को उड़ा लिया।

घटनास्थल पर तैनात मोहम्मद इलाके के उप प्रशासक, नवीद अकबर ने बताया कि “जिस वक्त ये धमाका हुआ, मस्जिद में काफी भीड़ थी। लोग नमाज अदा कर रहे थे। तभी हमलावर ने अल्लाहु अकबर कहते हुए खुद को बम से उड़ा लिया।” फाटा क्षेत्र के एक अन्य अधिकारी शौकत खान ने बताया कि इस हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मस्जिद में जमा थे। पाकिस्तान के इस सीमांत इलाके में अक्सर आतंकी घटनाएं होती रहती हैं। कभी अलकायदा तो कभी तालिबान तो कभी इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा यहां अक्सर हमले होते रहते हैं।

Read More-लाहौर ब्‍लास्‍ट में घायल बच्‍चे ने नवाज शरीफ से पूछा- दहशतगर्द हमें क्‍यों मार रहे हैं