पाकिस्तान के जिला कोर्ट में एक आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार (2 सिंतबर) को सुसाइड कर लिया। डॉन न्यूज के मुताबिक, इस हमले में 8 लोगों की जान चली गई और लगभग 30 जख्मी हैं। यह हमला पाकिस्तान के मद्रान जिला कोर्ट के मेन गेट के सामने हुए था। वह पेशावर में पड़ता है। पुलिस के मुताबिक, आतंकी ने पहले एक ग्रेनेड फोड़ा और फिर खुद की सुसाइड वेस्ट को फोड़ लिया।
इससे तकरीबन एक घंटे पहले पेशावर की क्रिश्चियन कॉलोनी में हमला हुआ था। क्रिश्चियन कॉलोनी भी पाकिस्तान के पेशावर में है। बीबीसी न्यूज के मुताबिक, चार आंतकी मारे गए हैं। बीबीसी की खबर के मुताबिक, चारों आतंकी सुसाइड अटैक करना चाहते थे लेकिन उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान के अधिकारी लेफ्टिनेंट सलीम बाजवा ने ट्वीट करके बताया कि फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लोगों को भी घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आंतकी पीछे के दरवाजे से कॉलोनी में घुसे थे। जिस इलाके में हमला हुआ वह रिहायशी बताया जा रहा है। इससे पहले जियो न्यूज ने 6 आतंकी समेत एक आम नागरिक के मारे जाने की खबर दी थी।
https://dai.ly/x4rh4c2
Two bomb blasts in Pakistan's Mardan city, several feared injured (Source: Pak media)
— ANI (@ANI) September 2, 2016

