Pakistan Suicide Bombing: लगातार आतंकी वारदातों से जूझ रहे पाकिस्तान में एक बार फिर जोरदार बम धमाका हुआ है। न्यूज एजेंसी AFP ने स्थानीय सरकारी अफसरों के हवाले से बताया है कि शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा जिले के उत्तरी वजीरिस्तान में यह आत्मघाती धमाका हुआ। इस हमले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सेना के काफिले से टकरा दिया।
हमले में अब तक पाकिस्तान की सेना के कम से कम 13 सैनिक मारे जा चुके हैं और 20 घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
जिले के एक पुलिस अफसर ने AFP को बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पास के दो घरों की छत गिर गई जिसमें 6 बच्चे घायल हो गए।
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान के गुट हाफिज गुल बहादुर ने ली है। 2021 में जब से अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में आया है तब से पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के इलाकों में लगातार बम धमाके हुए हैं।
पाकिस्तान में जोरदार धमाका, चार जवानों की मौत, तीन घायल
पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल उसके खिलाफ धमाके करने के लिए हो रहा है लेकिन तालिबान इसे लगातार नकारता रहा है।
जाफर एक्सप्रेस को कर लिया था हाईजैक
याद दिलाना होगा कि इस साल मार्च में Balochistan Liberation Army (BLA) बीएलए के विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था और दावा किया था कि उसने बड़ी संख्या में लोगों और पाक फौज के जवानों को मार दिया है। इससे ठीक पहले खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में स्थित आर्मी कैंटोनमेंट पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसमें 16 आतंकवादियों के अलावा पांच सैनिक और 13 नागरिक भी मारे गए थे। इस दौरान हुए आत्मघाती हमलों में 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ना सिर्फ बीएलए बल्कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट खोरासन और अफगान तालिबान भी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गए हैं। इसके बाद BLA ने पाकिस्तानी फौज के एक काफिले को निशाना बनाया था और कई जवानों की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका