सूडान में पिछले दो सालों से चल रहे गृह युद्ध के बीच सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक अर्धसैनिक समूह ने ओमडुरमैन शहर में एक बाजार में हमला किया जिसमें 54 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को सबरीन मार्केट में ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) द्वारा किए गए हमले में कम से कम 158 लोग घायल हो गए।
आरएसएफ की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। संस्कृति मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहत हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमले से निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है।
मोर्टार शेल बाज़ार में गिरा जिससे कई लोग घायल हुए
सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “यह आपराधिक कृत्य इस मिलिशिया के खूनी रिकॉर्ड में इज़ाफा करता है। यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है।” सूडान के डॉक्टर्स सिंडिकेट ने कहा कि एक मोर्टार शेल अल-नव अस्पताल से कुछ मीटर दूर गिरा, जहां बाज़ार में ज़्यादातर लोग हताहत हुए। डॉक्टर्स ने कहा कि ज़्यादातर शव महिलाओं और बच्चों के थे, साथ ही अस्पताल में मेडिकल टीमों, ख़ास तौर पर सर्जन और नर्सों की काफ़ी कमी है।
पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने कहा कि वह कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की जांच कर रहा है। हाल के महीनों में आरएसएफ को कई युद्धक्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे युद्ध में सेना का पलड़ा भारी हो गया है। इसने खार्तूम, राजधानी के सहयोगी शहर ओमदुरमन और पूर्वी तथा मध्य प्रांतों के कई इलाकों पर नियंत्रण खो दिया है। सेना ने गेजिरा प्रांत की राजधानी वाड मेदानी शहर और देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी पर भी पुनः नियंत्रण हासिल कर लिया।
सूडान में एसएएफ और आरएसएफ के बीच संघर्ष जारी
सूडानी सेना की अर्धसैनिक बलों, विशेष रूप से रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के खिलाफ लड़ाई चल रही है। अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुताबिक, अप्रैल 2023 से सूडान में एसएएफ और आरएसएफ के बीच संघर्ष जारी है, जिसमें अब तक कम से कम 28,000 लोगों की जान जा चुकी है और 15 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। देश के कुछ हिस्सों में अकाल के कारण कुछ परिवारों को जीवित रहने के लिए घास पर निर्भर होना पड़ रहा है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
(एपी के इनपुट के साथ)