पश्चिमी यूनान में स्थित लेफ्कादा में मंगलवार को तीव्र भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता 6.1 मापी गई। इससे कई इमारतें ढह गईं और बहुत सी इमारतों में दरारें आ गईं। इसमें एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है।

झटके पूरे पश्चिमी यूनान में महसूस किए गए। लेफ्कादा और पास के आयोनियन सागर में स्थित केफलोनिया द्वीप में लोग डर से सड़कों पर निकल आए। अग्निशमन विभाग का कहना है कि स्थिति का मुआयना करने के लिए वह दल को लेफ्कादा भेज रहे हैं। एथेंस जिओडायनेमिक इंस्टीट्यूट का कहना है कि यूनान के पश्चिम में सुबह नौ बज कर दस मिनट पर आए भूकम्प की प्राथमिक तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकम्प का केंद्र एथेंस से करीब 300 किलोमीटर पश्चिम में था।

आयोनियन द्वीपों के रीजनल गवर्नर थियोडोरस गैलिआत्सातोस ने सरकार टीवी ‘ईआरटी’ को बताया कि दीवार गिरने से एक महिला के मारे जाने की सूचना अधिकारियों को मिली है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से सड़कों को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है और अधिकारी अग्निशमन विभाग की ओर से सूचनाएं मिलने का इंतजार कर रहे हैं।