रूस के खिलाफ न झुकने का जज्बा दिखा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अपने देश के लोगों के लिए असली हीरो बन चुके हैं। जेलेंस्की राष्ट्रपति बनने से पहले एक कॉमेडियन थे और उन्होंने साल 2015 के आसपास एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभाया था। लेकिन कुछ ही सालों के बाद जेलेंस्की दिग्गज नेता पोरोशेंको को चुनाव में हराते हुए यूक्रेन के वास्तविक राष्ट्रपति बन गए।
यूक्रेन के किरीवयी रीह शहर में वोलोदिमिर जेलेंस्की का जन्म एक यहूदी परिवार में हुआ था। उनका परिवार मुख्य तौर पर रूसी भाषी था। भले ही रूस में बसे यहूदी परिवारों के बच्चे पढ़ाई के लिए इजरायल जाते हों लेकिन जेलेंस्की के पिता ने उनके इजरायल पढ़ने जाने पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद उन्होंने कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से क़ानून की डिग्री हासिल की।
कॉमेडी के प्रति रुझान होने के कारण वे कानून की डिग्री हासिल करने के बाद कॉमेडी शो करने लगे। वे नियमित कॉमेडी शो किया करते थे। इसके बाद उन्होंने कई शो और फ़िल्में भी प्रोड्यूस किए। इसी बीच जेलेंस्की ने साल 2015 के करीब ‘सर्वेंट ऑफ़ द पीपुल’ नाम के एक धारावाहिक में एक किरदार निभाया। जो शुरू में हाई स्कूल का स्कूल टीचर रहता है लेकिन अंत में भ्रष्ट राजनेताओं से दुखी होकर देश का राष्ट्रपति बन जाता है।
किरदार निभाते हुए भले ही जेलेंस्की ने राष्ट्रपति बनने के बारे में नहीं सोचा हो लेकिन उनके भाग्य ने कुछ और ही तय कर रखा था। साल 2016 में जेलेंस्की ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक पार्टी बनाई जिसका नाम सर्वेंट ऑफ़ द पीपुल ही रखा। इस पार्टी को पिछले चुनावों में 73.2 प्रतिशत वोट हासिल हुए और उन्होंने दिग्गज नेता पेत्रो पोरोशेंको को चुनाव में हरा दिया। मई 2019 में जेलेंस्की ने यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति की शपथ ली।
कॉमेडियन से राष्ट्रपति जेलेंस्की के ऊपर इस समय पूरे यूक्रेन को बचाने की जिम्मेदारी है। रूस की सेना उनके देश पर रॉकेट बरसा रही है। इन हालात में भी 44 वर्षीय जेलेंस्की ने राजधानी कीव छोड़ने से इंकार कर दिया है। अमेरिका ने जब उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की पेशकश की तो जेलेंस्की ने शुक्रवार को साफ़ कहा कि मुझे हथियार चाहिए, सुरक्षित रास्ता नहीं। रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर हमला किया और आज चौथे दिन भी रूस की सेना यूक्रेन की सीमा में आगे बढ़ रही है।