आज बात उस महिला सीरियल किलर की जिसकी जुर्म की दास्तां सुनकर आप सन्न हो जाएंगे। इस सीरियल किलर का नाम मायरा हिंडले था, जिसे ब्रिटेन की सबसे क्रूर महिलाओं की सूची में शामिल किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायरा ने जिन भी बच्चों को मौत के घाट उतारा था, उन्हें मारने से पहले क्रूर तरीके से प्रताड़ित किया गया था।

मायरा का जन्म 1942 में ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुआ था। मायरा (Myra Hindley) के पिता द्वितीय विश्व युद्ध के समय पैराशूट रेजिमेंट (Parachute Regiment) के साथ जुड़े थे। वह बेहद गरीब परिवार में पली बढ़ी थी, उसके पिता बॉब उसे अक्सर बचपन में पीटते रहते थे। मायरा के पिता बॉब का मानना था कि संघर्ष से निपटने के लिए इंसान को हिंसक व्यवहार अपनाना चाहिए।

पिता बॉब के द्वारा मायरा को यह भी बताया गया था कि लड़ाई कैसे की जाती है। हालांकि, जब वह 4 साल की थी तो बहन के जन्म के बाद अपने दादी के पास रहने चली गई। दादी के साथ रहते हुए ही उसने अपनी स्कूलिंग ख़त्म की। 18 साल की उम्र में मायरा ने एक केमिकल डिस्ट्रीब्यूशनल फर्म (Millwards Merchandise) में नौकरी शुरू की। नौकरी के दौरान ही 1961 में इयान ब्रैडी नाम के शख्स से उसकी मुलाकात हुई।

इयान ब्रैडी उस समय का कुख्यात लुटेरा था, जो कई बार चोरी और लूटपाट के चलते जेल जा चुका था। इयान (Ian Brady) के आपराधिक इतिहास से वाकिफ होते हुए भी मायरा उससे प्यार कर बैठी। इयान के साथ रहने के बाद उसके व्यवहार में परिवर्तन शुरू हो गए। बताया जाता है कि दोनों लंबे समय तक अपराध और नाजी अपराधियों से जुड़े साहित्य पढ़ते रहते थे। दादी के घर में रह रही मायरा ने एक दिन अपने प्रेमी के साथ मिलकर बैंक डकैती का प्लान बनाया था।

मायरा ने डकैती तो नहीं डाली पर प्रेमी के साथ मिलकर 12 जुलाई 1963 को पॉलीन रीडे (Pauline Reade) नाम की एक 16 साल की बच्ची की हत्या कर दी। मारने से पहले मायरा रीडे को अपने साथ सैडलवर्थ मूर ले गई, जो कि मैनचेस्टर से 15 मील की दूरी पर स्थित एक सूनसान इलाका था। वहां पहले कपल ने मिलकर बच्ची के साथ हैवानियत की फिर गला घोंट कर हत्या कर दी।

इसके बाद इयान और मायरा ने 23 नवंबर को 12 साल के लड़के जॉन किलब्राइड (John Kilbride) को कार में लिफ्ट देने के बहाने बुलाया और फिर यौन शोषण कर मार डाला। फिर साल 1964 में 16 जून को दोनों ने मिलकर कीथ बेनेट नाम के लड़के को मार डाला, हालांकि कीथ का शव पुलिस को कभी नहीं मिला। यह दोनों हत्यारे यहीं नही रुके बल्कि मेले में अकेले घूम रही बच्ची लेस्नी डाउनी को भी बेहद क्रूर तरीके से मारा और उसका वीडियो फुटेज भी तैयार किया था। हालांकि, मायरा ने यह कभी कबूल नहीं किया कि उसने डाउनी को मारा था।

साल 1965 में दोनों तब पकड़े गए जब एडवर्ड इवांस (Edward Evans) नाम के लड़के को कुल्हाड़ी से मारते वक्त इयान को मायरा के बहनोई स्मिथ ने देख लिया। पहले स्मिथ ने पूरी बात मायरा की बहन को बताई और पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद सात अक्टूबर को दोनों कपल को पकड़ लिया गया, पहले तो दोनों ने पुलिस को खूब बहकाया लेकिन बाद में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मौत की सजा सुनाए जाने के बाद मायरा ने 60 साल की उम्र में 2002 में जेल में ही दम तोड़ दिया।