माली में घातक हमले के बाद सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। इस हमले में 17 जवान मारे गए हैं और 35 लोग घायल हुए हैं। एक बयान में सरकार ने बुधवार (20 जुलाई) को कहा कि नंपाला में हुए ‘आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में’ गुरुवार (21 जुलाई) से राष्ट्रीय शोक की अवधि शुरू होगी और आपातकाल की अवधि ‘10 दिन तक जारी रहेगी।’
मंगलवार (19 जुलाई) को हुए इन हमलों के कुछ ही घंटों बाद दो समूहों- एक जिहादी समूह और एक सजातीय समूह- ने सेना के शिविर पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले इस साल अप्रैल से 15 जुलाई तक माली में आपातकाल लगा था।

