Saskatchewan Province Stabbing News: कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में रविवार को वहां के स्थानीय लोगों के बीच विवाद को लेकर दो समुदायों में चाकूबाजी हो गई। इस चाकूबाजी में 10 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने दो संदिग्धों के स्केच बनवा कर तलाश अभियान शुरू किया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘इमरजेंसी कॉल पर पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सस्केचेवान प्रांत में वेल्डन शहर में चाकूबाजी से 10 लोगों की मौत हो गई।’
उन्होंने कहा कि इस हमले में कम से कम 15 अन्य लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया,”हम इस मामले में दो संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं।” कथित हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद एक गाड़ी से भाग गए और उनकी पहचान माइल्स (30 साल) और डेमियन सैंडरसन (31 साल) के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपियों के बाल काले और आंखें भूरी हैं। 2,500 की आबादी वाले जेम्स स्मिथ क्री नेशन ने स्थानीय आपातकाल की घोषणा की है जबकि सस्केचेवान प्रांत के कई निवासियों को जगह-जगह आश्रय देने का आग्रह किया गया।
Canada PM Justin Trudeau ने हमले पर संवेदना व्यक्त की
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट में हमलों पर संवेदना व्यक्त की और इस हमले को “भयानक और हृदयविदारक” कहा। पीएम ट्रूडो ने स्थानीय निवासियों से अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।ब्लैकमोर ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि “कुछ पीड़ितों को संदिग्धों द्वारा निशाना बनाया गया था और अन्य पर बेतरतीब ढंग से हमला किया गया था।” उन्होंने आगे कहा, ‘इस समय एक मकसद से बात करना बेहद मुश्किल होगा’
13 जगहों से आए चाकूबाजी के मामले
ब्लैकमोर ने बताया पुलिस को सुबह 5:40 बजे (11:40 GMT) जेम्स स्मिथ क्री नेशन में पहले छुरा घोंपने के बारे में एक कॉल मिली थोड़ी देर बाद दूसरी ऐसी ही वारदात की जानकारी मिली। ऐसे ही थोड़ी देर में 13 अलग-अलग जगहों से चाकूबाजी की घटना के मामले सामने आए। डायने शियर के रहने वाले वेल्डन ने स्थानीय मीडिया को बताया, ‘हमले में उसका पड़ोसी जो अपने पोते के साथ रहता था वो मारा गया। मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि मैंने एक बेहतरीन पड़ोसी खो दिया।’