श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर हमला बोलने के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर भी धावा बोल दिया है।श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे शनिवार को अपना सरकारी आवास छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और अब उसके अंदर घुस गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन के अंदर खूब उत्पात मचाया है। प्रदर्शनकारी भवन में रखे पियानो बजाने लगे, इसके बाद जिम में जाकर जमकर कसरत की।
यही नहीं, प्रदर्शनकारी ग्राउंड में घूमते नजर आए। बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन में दाखिल हुए और उन्होंने लंच किया। एक स्थानीय शख्स ने कहा, “हम अब भ्रष्टाचार से आजाद हैं, यहां सब शांतिपूर्ण है। यहां लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ सेलिब्रेट करने आए थे। हम सब यहां राष्ट्रपति भवन में दोपहर का भोजन कर रहे हैं।”
प्रदर्शनकारी भवन के अंदर कमरों में घुस गए और बेड पर, सोफे पर बैठकर फोटो लेते दिखाई दिए हैं। भवन में चारों तरफ प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं।प्रदर्शनकारियों का दावा है कि उन्हें राष्ट्रपति आवास से लाखों रुपए मिले हैं। एक प्रदर्शनकारी का कहना था कि यहां पर लोग एसी में सो रहे थें और हमारे घरों में बिजली नहीं है।
13 जुलाई को इस्तीफा देंगे गोटाबाया: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। 13 जुलाई को राष्ट्रपति राजपक्षे इस्तीफा देंगे। श्रीलंकाई सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने देश में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से समर्थन मांगते हुए रविवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक संकट का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान का अवसर अब उपलब्ध है।
कोलंबो गजट न्यूज पोर्टल के मुताबिक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल सिल्वा ने श्रीलंका के सभी लोगों से देश में शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस का समर्थन करने का अनुरोध किया है।बता दें कि शनिवार को पीएम रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की पेशकश किये जाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने उनके निजी आवास में आग लगा दी।