मलेशियाई पुलिस ने सोमवार (5 सितंबर) को श्रीलंका के उच्चायुक्त इब्राहिम साहब अंसार पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मलेशियाई अधिकारियों के अनुसार रविवार (4 सितंबर) को कुआलांपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए हमले में उच्चायुक्त को मामूल चोट आई थी। मलेशियाई पुलिस ने अभी तक हमलावरों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मलेशिया के सेलनगोर के पुलिस प्रमुख अब्दुल समाह ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, “पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हम हमले का मकसद जानने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।” श्रीलंका ने मलेशिया से उसके अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
मलेशियाई मीडिया के अनुसार पिछले हफ्ते भारतीय मूल के करीब 100 प्रदर्शनकारी श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के मलेशिया आगमन का विरोध कर रहे थे। राजपक्ष एक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने मलेशिया पहुंचे थे। राजपक्षे ने श्रीलंकाई उच्चायुक्त पर हुए हमले को सरकार के खिलाफ हमला करार दिया। उच्चायुक्त पर हमला करने वाले कथित तौर पर लिट्टे से सहानुभूति रखने वाले थे। राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंकाई सैनिकों ने लिट्टे को शिकस्त देकर तीन दशकों से चले आ रहे गृह युद्ध को समाप्त किया था। राजपक्षे ने मलेशिया से लौटने के बाद हवाईअड्डे पर कहा, ‘यह देश के लिए अच्छा नहीं है। यह सरकार के खिलाफ हमला है।’ राजपक्षे ने कहा, ‘मैं इस तरह के खतरों का सामना करने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैंने देश में दशकों पुराने आतंकी अभियान को खत्म किया है।’
श्रीलंका के मलेशिया में उच्चायुक्त इब्राहिम साहब अंसार की पिटाई का वीडियो:
VIDEO: नेशनल पार्क में शेरों ने घेर ली टूरिस्ट की कार, दो ने गाड़ी रोकी, मारा झपट्टा

