भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच श्रीलंका में शुक्रवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सशस्त्र बलों के 6 कर्मियों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका वायुसेना का बेल 212 हेलीकॉप्टर उत्तर मध्य क्षेत्र मदुरु ओया में एक जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर सेना के विशेष बल ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड के लिए जा रहा था। मृतकों में वायु सेना के दो और विशेष बल के चार सैनिक शामिल हैं। श्रीलंका वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए नौ सदस्यीय समिति गठित की गई है।
श्रीलंका वायु सेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन एरंडा गीगनेज ने बताया कि बचाए जाने के बाद अस्पताल ले जाए जाने पर छह लोगों की मौत हो गई। गीगनेज ने रॉयटर्स को बताया, “हेलीकॉप्टर को पासिंग-आउट परेड में ग्रैपलिंग अभ्यास करने के लिए नियुक्त किया गया था। चार विशेष बल कर्मियों और दो वायु सेना के बंदूकधारियों की चोटों के कारण मौत हो गई।” उन्होंने दुर्घटना के संभावित कारण के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।