Sri Lanka Presidential Elections: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनावों पर पूरी दुनिया की नजर है क्योंकि वहां साल 2022 की आर्थिक इमरजेंसी के बाद पहली बार चुनाव हुए हैं और मुल्क की जनता ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हुई थी। वहीं, आज जारी वोटों की गिनती में किसी भी प्रत्याशी को पहले राउंड में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट न मिलने के चलते चुनाव आयो ने ऐतिहासिक फैसला लिया और दूसरे राउंड के वोटों की गिनती का ऐलान किया है।
न्यूज एजेंसी ANI ने डेली मिरर के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि दूसरे राउंड की मतगणना का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पहले राउंड में आगे चल रहे प्रत्याशी अनुरा कुमारा दिसानायके भी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं हासिल कर सके हैं। चुनाव आयोग के अध्यक्ष आरएलएएम रत्नायके ने घोषणा की है कि अब दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती की जाएगी।
कमला हैरिस दूसरी डिबेट के लिए तैयार, ट्रंप ने किया इनकार
अभी कौन चल रहा आगे?
चुनाव आयोग के अध्यक्ष आर एम. ए. एल रथनायके ने बताया कि अनुरा कुमारा दिसानायके और साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति चुनाव में अधिकतम वोट हासिल किए हैं। हालांकि, दोनों में से किसी को भी 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले हैं, इसलिए वोटों की दूसरी वरीयता गणना की जाएगी।
पहली बार लिया गया ये फैसला
चुनाव आयोग के प्रमुख ने कहा कि कुल मतों और वरीयता मतों की गणना के बाद नए राष्ट्रपति को निर्वाचित घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग का यह फैसला अहम इसलिए भी है कि श्रीलंका के इतिहास में यह पहली बार है, जब मतगणना दूसरे दौर में पहुंची है। रविवार को चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके पहले दौर की मतगणना में आगे चल रहे हैं।
ईरान में कोयला खदान में विस्फोट, मीथेन गैस लीक होने से 30 लोगों की मौत
हालांकि, दिसानायके जरूरी 50 फीसदी वोट से वह पीछे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में 38 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें दिसानायके, विक्रमसिंघे और विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था।
अभी तक के चुनावी समीकरण और वोटों की गिनती के बाध यह संकेत मिल रहे हैं कि वामपंथी नेता दिसानायके की जीत हो सकती है। हालांकि, इसके लिए दूसरे दौर की मतगणना का इंतजार करना होगा। विश्लेषकों ने दिसानायके की संभावित जीत को अप्रत्याशित बताया है। दिलचस्प बात है कि पिछले चुनाव में दिसानायके की एनपीपी को महज तीन फीसदी वोट मिले थे।