दिल्ली में हो रही जी-20 की बैठक में कोरोना का साया मंडरा रहा है। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। सांचेज पहले जी-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आने वाले थे, लेकिन अब उनकी जगह स्पेन के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री आएंगे।

सांचेज ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि वह फिलहाल ठीक महसूस कर रहे हैं। आज दोपहर मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की यात्रा नहीं कर पाऊंगा। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। स्पेन का प्रतिनिधित्व प्रथम उपराष्ट्रपति और आर्थिक मामलों के मंत्री और विदेश मामलों, यूरोपीय संघ और सहयोग मंत्री द्वारा शानदार ढंग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व प्रथम उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस करेंगे।

बता दें कि इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शिखर सम्मलेन से हट चुके हैं। उनकी जगह चीन और रूस के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे।

कई देशों के नेता पहुंचे दिल्ली

जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं जापान के पीएम फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। बाइडेन शाम 6.55 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।