दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमला किया गया। जब वह पत्रकारों को संबोधिक कर रहे थे उसी दौरान एक शख्स ने उनकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना दक्षिणी बंदरगाह शहर बुसान की दौरे के समय की है। इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक जे-म्युंग बुसान में एक प्रस्तावित हवाई अड्डे का दौरा करने गए थे तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अज्ञात शख्स ने उनकी गर्दन पर हथियार से वार कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपनी आंखें बंद कर फर्श पर लेट हुए हैं। उनके पास अधिकारियों की भीड़ भी खड़ी है। लोगों ने उनकी गर्दन पर कपड़ा रखा है जिससे खून को बहने से रोका जा सके।

आरोपी गिरफ्तार

ली जे-म्युंग पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी हमलवार की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ली जे-म्युंग दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख हैं।