दक्षिण कोरिया ने एक संभावित लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण के खिलाफ उत्तर कोरिया को आज चेतावनी देते हुए कहा है कि इसे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण समझा जाएगा और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करने वाले गंभीर उकसावे के रूप में देखा जाएगा।
उत्तर कोरिया के अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रमुख ने इस बात के संकेत दिये थे कि प्योंगयांग अगले महीने कोरिया के वर्कर्स पार्टी की स्थापना के 70 साल पूरे होने पर एक उपग्रह प्रक्षेपित करने पर विचार कर रहा है। उनके इस संकेत के बाद यह चेतावनी दी गई है।
ऐसा करने पर, पहले से ही अलग थलग पड़े उत्तर कोरिया पर निश्चित रूप से ताजा अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लग सकते हैं और विभाजित कोरियाई प्रायद्धीप पर सैन्य तनाव में वृद्धि हो सकती है।
उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसके रॉकेट प्रक्षेपण कार्यक्रम का उद्देश्य शांतिपूर्ण तरीके से उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करना है जबकि अमेरिका और उसके सहयोगी इसे छद्म तरीके से किये जाने वाले बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के तौर पर देखते हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सेओक ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘उत्तर कोरिया द्वारा किसी भी तरह के बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण गंभीर रूप से उकसावे की कार्रवाई है।’’
किम ने कहा, ‘‘यह एक सैन्य खतरा है और स्पष्ट रूप से संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है जिसमें बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाली ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।’’
