दक्षिण कोरिया की स्पाई एजेंसी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि यूक्रेनी सेना ने रूस के लिए लड़ रहे एक घायल उत्तर कोरियाई सैनिक को पकड़ लिया है। रूस-यूक्रेन युद्ध में मॉस्को की सहायता के लिए उत्तर कोरिया द्वारा सैनिकों की तैनाती शुरू करने के बाद से यह उत्तर कोरियाई लड़ाके के पकड़े जाने की पहली रिपोर्ट है।

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) ने कहा, “सहयोगी खुफिया एजेंसी के माध्यम से हम एक घायल उत्तर कोरियाई सैनिक के पकड़े जाने की पुष्टि कर सकते हैं।”

यह घोषणा यूक्रेनी मीडिया आउटलेट मिलिटर्नी की रिपोर्ट के बाद की गई है जिसमें दावा किया गया था कि सैनिक को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान यूक्रेनी विशेष बलों द्वारा पकड़ा गया था। घटना का समय अभी भी स्पष्ट नहीं है और न ही यूक्रेनी और न ही उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी की है।

दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, टेलीग्राम पर एक तस्वीर प्रसारित हो रही है, जिसमें कथित तौर पर घायल और दुबले-पतले दिखने वाले सैनिक की तस्वीर है। सैनिक की स्थिति या उपचार के बारे में जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

दक्षिण कोरिया में बढ़ी राजनीतिक उथल-पुथल, यून सुक योल के बाद अब कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ भी महाभियोग चलाएगी विपक्षी पार्टी

उत्तर कोरिया ने रूसी सेना की सहायता के लिए 10 हजार से ज्यादा सैनिक भेजे

अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह यूक्रेन में उत्तर कोरियाई सैनिक के पकड़े जाने का पहला मामला होगा। रिपोर्टों से पता चलता है कि उत्तर कोरिया ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच रक्षा समझौते के बाद रूसी सेना की सहायता के लिए 10,000 से अधिक सैनिकों को भेजे है। हालांकि, न तो मास्को और न ही प्योंगयांग ने संघर्ष में उत्तर कोरियाई सैनिकों की उपस्थिति को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।

रूस की मदद के लिए उतरे उत्तर कोरिया के 3000 से ज्यादा सैनिकों की मौत

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि युद्ध में रूस की मदद के लिए उतरे उत्तर कोरिया के 3000 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है या फिर वे घायल हो गए हैं। जेलेंस्की ने आशंका जताई कि उत्तर कोरियाई रूस की मदद के लिए जल्द ही और सैनिकों और हथियारों को मॉस्को भेज सकता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि जिस तरह से इस जंग में उत्तर कोरिया रूस की मदद कर रहा है उसे लेकर दुनियाभर के नेता कुछ नहीं कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने भी कहा है कि इस बात के साफ संकेत हैं कि उत्तर कोरिया सुसाइड ड्रोन सहित अत्याधुनिक हथियारों और सैनिकों को रूस भेजने की तैयारी कर रहा है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग