South Korea Plane Crash News: एक प्लेन जो कुछ ही समय में साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट (Muan Airport) पर लैंड होने वाला था, जिसमें बैठे यात्री बस प्लेन से उतरने के बाद अपनों से मिलने के लिए बेताब थे, लेकिन ये विमान सही सलामत रनवे पर उतर ही न सका। ये विमान जमीन पर उतरा तो लेकिन जलते हुए आग के गोले और परखच्चों के तौर पर। तकनीकी खराबी के चलते हुए जेजू एयरलाइंस के प्लेन में सवार 181 में से 179 लोगों की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
साउथ कोरिया में हुए इस दर्दनाक विमान हादसे के बाद पूरे मुआन एयरपोर्ट में चारों तरफ बस, मृतकों के परिजनों की रोने और चीख पुकार की आवाज ही सुनाई दे रही थीं। जेजू एयर का बोइंग 737-800 में सवार यात्रियों के मन में फिर भी उम्मीद थी कि शायद उनके परिजनों को बचा लिया जाएगा लेकिन अधिकारियों के एक जवाब ने वह उम्मीद भी तोड़ दी।
हादसे में लोगों के मारे जाने पर एयरपोर्ट में कोहराम
मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे को लेकर अधिकारियों ने पुष्टि की कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान केवल दो लोग ही जीवित पाए गए, जिन्हें सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए भेजा गया। इस हादसे के लगभग चार घंटे के बाद मुआन के अग्निशमन विभाग के पूर्व प्रमुख ली जियोंग ह्योन ने दुखी परिवारों को संबोधित किया।
जब किसी ने पूछा- क्या कुछ नहीं हो सकता?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि विमान में सवार 181 में से ज्यादा तर लोगों की मौत हो गई है। उनके इतना कहते हैं कि पूरे एयरपोर्ट में चीख पुकार मच गई। इस दौरान जब किसी ने पूछा कि क्या अब कोई चांस नहीं हो, तो उन्होंने सिर झुकाकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन सच है।
जेजू एयर के सीईओ ने ली हादसे की जिम्मेदारी
एक महिला जो अपनी बेटी के बारे में जानकारी की इंतजार कर रही थी, वह उम्मीद खत्म होने के चलते हताश होकर गिर प़ड़ी। कोई मृतकों के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद कर रहा था तो कोई फोन पर की गई बातचीत को याद करते हुए फफककर रो रहा था।
अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाने से रोका
इस दौरान ही एक महिला ने कहा कि उनकी बहन भी उसी हादसाग्रस्त प्लेन में थीं। वह हमेशा से ही परेशान थी लेकिन अब जब उसकी परिस्थितियाँ सुधर गई हैं तो वह मौज-मस्ती करने चली गई। पहले से ही दुखी परिवारों ने अपने प्रियजनों के बारे में जानने के लिए दुर्घटना स्थल पर जाने की मांग की। अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे को लेकर कार्यवाहक राष्ट्रपति और उप प्रधान मंत्री चोई सांग-मोक ने संवेदना व्यक्त करने और परिवारों की वास्तविक समय की अपडेट की मांग को संबोधित करने के लिए हवाई अड्डे का दौरा किया। वहीं एयरलाइन कंपनी के प्रमुख ने पूरी जिम्मेदारी अपने सिर पर लेते हुए शोक जाहिर की।
साउथ कोरिया प्लेन हादसे में क्या-क्या हुआ? समझिए बड़ी बातें
1- रविवार को बैंकॉक से दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट आ रहे जेजू एयर की फ्लाइट 7C2216 लैंडिंग से पहले हादसे का शिकार हुई।
2- बैंकॉक से आ रही इस फ्लाइट में 181 लोग सवार थे। हादसे के चलते विमान में सवार 179 लोगों की मौत हो गई और महज दो लोग ही बचाए जा सके।
3- दक्षिण कोरिया की मीडिया में बताया गया है कि दो इंजन वाला विमान बिना लैंडिंग गियर के रनवे पर फिसला और दीवार से टकराकर आग के गोले में बदल गया।
4- विमान के हादसे की वजह पक्षी का टकराना और खराब मौसम भी हो सकते हैं। मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने भी इसी अहम कारण की आशंका जताई है।
साउथ कोरिया विमान हादसे पर भारत सरकार ने क्या कहा?
5- एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण फ्लाइट क्रैश लैंडिंग की कोशिश कर रही थी। इसका पहला लैंडिंग प्रयास फेल हो चुका था। ऐसा लगता है विमान रनवे के अंत तक अपनी स्पीड कम नहीं कर पाया, जिसके चलते एयरपोर्ट की बाहरी दीवार से टकरा गया।
6- जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने मुआन हवाई अड्डे पर हुए हादसे पर माफी मांगते हुए कहा कि हादसे का कारण अभी कुछ साफ नहीं है। हम भी संबंधित सरकारी एजेंसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। किम ने कहा कि चाहे जो भी कारण हो, मैं सीईओ के तौर पर पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
7- जेजू एयर के प्रवक्ता ने कहा कि मामले की ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। एयरलाइन से साफ किया कि 15 सालों से परिचालन में रहे इस विमान से पहले कोई भी हादसा नहीं हुआ था, न कोई खराबी थी।
साउथ कोरिया से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।