आज के दौर में पढ़े लिखे और काबिल लोग भी अपराध की दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं। कई बार तो ऐसा देखने को मिलता है कि लोग क्राइम करने के लिए किसी हद तक चले जाते हैं। ताजा मामले में भी कुछ इसी तरह की जानकारी सामने आई है। हालांकि यह मामला भारत का नहीं बल्कि उत्तर कोरिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक शख्स को नौकरी पर रखना कंपनी को भारी पड़ गया। शख्स ने कंपनी को ही हैक कर लिया और फिर कंपनी से ही वसूली मांगने लग गया। 

साउथ कोरिया की कंपनी ने एक IT कर्मचारी को अपने यहां नौकरी पर रखा। नौकरी पर रखते हुए वक्त कंपनी या उसके अधिकारियों को ये नहीं पता था कि कंपनी वाले जिस शख्स को नौकरी दे रहे हैं। वो आम शख्स से कुछ ज्यादा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जिस शख्स को नौकरी पर कंपनी वालों ने रखा था उसने कंपनी में झूठी जानकारी साझा की थी। उसने नौकरी भी केवल इसी लिए ज्वाइन की थी ताकि वो कंपनी की पूरी जानकारी ले सके। और फिर कंपनी को ही हैक करके फिरौती मांगने लगा।

कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर नौकरी कर रहा था अपराधी

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने साइबर सिक्युरिटी का जिम्मा किसी दूसरे कंपनी दिया था। इसी दौरान सिक्युरिटी कंपनी ने एक आईटी कर्मचारी को अपने यहां कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर नौकरी दी। उस कर्मचारी ने कंपनी के रिमोट वर्किंग टूल्स का प्रयोग करते हुए कॉर्पोरेट नेटवर्क में लॉगिन कर लिया। उसके उसने अबे आराम से और गुप्त तरीके से कंपनी का ज्यादा से ज्यादा डाटा डाउनलोड करके सेव कर लिया।

Hamas Leaders Net Worth: शानो-शौकत में कोई कमी नहीं, जानें कितना बड़ा है हमास का साम्राज्य

साइबर अपराधी ने उस कंपनी में करीब चार महीने तक काम किया। उसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके बाद उसने कंपनी को एक फिरौती भरा ई-मेल भेजा।

इसके पहले भी हो चुका है कांड

इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि बीते सितंबर महीने में साइबर सिक्युरिटी कंपनी मैंडिएंट ने बताया था कि गलती से 100 से ज्यादा कंपनियों ने गलती से उत्तर कोरिया के लोगों को नौकरी पर रख लिया था। कुछ इसी तरह का मामला जुलाई में भी आया था। इस दौरान एक कर्मचारी को हैकिंग की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था।