दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ मंगलवार को महाभियोग प्रस्ताव आसानी से गिर गया। देश में रंगभेद नीति समाप्त होने के बाद के संविधान के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ अदालत के फैसले पर संसद के सत्र में जुमा के खिलाफ महाभियोग पर मतदान हुआ लेकिन यह प्रस्ताव आसानी से गिर गया।

जुमा की अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) पार्टी के सांसद उनके बचाव में उतर आए और इस प्रकरण को लेकर जुमा पर इस्तीफे के दबाव के बावजूद प्रस्ताव 143 के मुकाबले 233 मतों से गिर गया।

डेमोक्रेटिक एलायंस के नेता ममूसी मैमाने ने एसेंबली में कहा कि जब देश की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है कि सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति ने संविधान का उल्लंघन किया है तो राष्ट्रपति जुमा को पद से हटना चाहिए।