वैज्ञानिक बिना बैटरी वाला ऐसा आधुनिक पेसमेकर विकसित कर रहे हैं, जिसे खुद वह दिल से चार्ज कर सकेगा, जिसमें वह लगाया गया होगा।

यह प्रगति दरअसल एक पीजोइलेक्ट्रिक सिस्टम पर आधारित है जो कि छाती के भीतर हर धड़कन पर पैदा होने वाली कंपन ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने की क्षमता रखता है। इस तरह से पेसमेकर को जरूरी ऊर्जा उपलब्ध करवाई जा सकती है।
बफेलो विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर और शोध के नेतृत्वकर्ता एम अमीन करामी ने कहा, ‘हम ऐसी तकनीक बना रहे हैं, जिसके जरिए पेसमेकरों को उसी दिल से ऊर्जा मिल जाएगी, जिसे वह नियंत्रित कर रहे हैं।’

शोधकर्ताओं ने कहा कि यह तकनीक उन चिकित्सीय जोखिमों, लागतों और असुविधाओं को खत्म कर सकती है, जो विश्व भर के लाखों लोगों को हर पांच से 12 साल पर बैटरी बदलने के लिए उठानी पड़ती हैं।

जेब घड़ी के आकार वाले पेसमेकरों को छाती पर चीरा लगा कर त्वचा के नीचे लगाया जाता है। लीड कहलाने वाली तारें इस उपकरण को दिल से जोड़ती हैं और विद्युत सिग्नल भेजती हैं। इससे दिल की गतिविधियां नियंत्रित रखी जाती हैं। नए बिना तार वाले उपकरण में लीड की जरूरत नहीं होती क्योंकि यह दिल के अंदर होता है। यह इसके खराब हो जाने की संभावना भी खत्म करता है। लेकिन यह उपकरण अब भी चलता बैटरी से ही है। इस बैटरी को अक्सर उन्हीं बैटरियों की तरह बदलना पड़ता है, जिनका इस्तेमाल पारंपरिक पेसमेकरों में होता है।

दिल की धड़कन से पैदा होने वाली ऊर्जा पर आधारित पेसमेकर बनाने का खयाल करामी को उस समय आया, जब वह मानवरहित वायुयानों और पुलों के लिए पीजोइलेक्ट्रिक अनुप्रयोगों पर शोध कार्य कर रहे थे। वह इस जानकारी को मानवीय शरीर पर भी इस्तेमाल करना चाहते थे। दिल की तुलनात्मक शक्ति और लगातार गति के कारण वह एक स्वाभाविक विकल्प था।

करामी ने कहा, ‘दिल को गतिमान अवस्था में देखना अचरज में डालने वाला है, फिर चाहे आप इसे एक एनिमेशन के रूप में ही क्यों न देखें। इसकी यह गति ऊर्जा पैदा करती है और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए।’

करामी ने पारंपरिक पेसमेकर में लगाने के लिए पहले एक चपटा पीजोइलेक्ट्रिक नमूना बनाया था। वह सात से 700 धड़कन प्रति मिनट की रेंज में पेसमेकर को चालू रखने के लिए पर्याप्त ऊर्जा पैदा कर लेता था।

तार रहित पेसमेकर के विकास के साथ हालांकि उन्होंने इस डिजाइन को छोटी और नली के आकार के उपकरण में समाहित करने के लायक बना लिया है।

उपकरण निर्माताओं से पहले से ही बात कर रहे करामी नया नमूना बनाने पर काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि दो साल के भीतर पशुओं पर इसके परीक्षण पूरे कर लिए जाएंगे।