आईस सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की आधिाकरी पुष्टि हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कॉन्फ्रेस में इस बात की पुष्टि कर दी कि अमेरिकी सैनिकों ने बगदादी का खात्मा कर दिया है। ट्रंप ने दावा किया की जब बगदादी को सेना ने घेर लिया था तब वह रोने और चीखने लगा था। वह बारूदी सुरंग में मारा गया इसके अलावा उसके तीन बच्चे भी मारे गए।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि ‘अभी कुछ बड़ी घटना हुई है।’ ट्रंप के इस ट्वीट के क्या मायने थे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला था लेकिन मीडिया में आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबु बकर अल बगदादी के ढेर होने की खबरें सुर्खियों में थी। बहरहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है कि सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए हमले में इस्लामिक स्टेट का शीर्ष आतंकवादी अबू बकर अल-बगदादी संभवत: मारा गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी और विश्वस्त सूत्रों ने कहा कि यह घटना शनिवार को हुई। दोनों सूत्रों ने सीएनएन से कहा कि हालांकि अंतिम रूप से इसकी पुष्टि की जानी है, जबकि डीएनए व बायोमिट्रिक जांच की जा रही है।
Something very big has just happened!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2019
अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को देर रात बताया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया। हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि एक विस्फोट में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है। बता दें बगदादी अंतिम बार जुलाई 2014 में मोसुल में अल नूरी मस्जिद में सार्वजनिक तौर पर सामने आया था, जिसे इराकी सुरक्षा बलों ने जून 2017 में कब्जा कर लिया था। आईएस ने तब से विभिन्न ऑडियो संदेश जारी कर दावा किया है यह बगदादी का ऑडियो संदेश है, हाल में ऐसा संदेश सितंबर 2017 में जारी किया गया था।
The United States has carried out an operation targeting Islamic State leader Abu Bakr al-Baghdadi: Reuters (file pic) pic.twitter.com/tH1KUmDXaG
— ANI (@ANI) October 27, 2019
इसी साल अप्रैल में ISIS ने बगदादी का एक वीडियो जारी किया था। जिसमें बगदादी ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। बगदादी ने कहा है कि श्रीलंका में हमले सीरिया में ISIS के ठिकाने के तबाही के बदले में किए गए। वीडियो में बगदादी के साथ तीन और लोग दिखाई दे रहे थे। ये पहली बार नहीं है जब बगदादी के मरने की खबरें सुर्खियों में हो।
अमेरिका की तरह तकरीबन दो साल पहले रूसी सेना ने भी दावा किया था कि उसके एक ऑपरेशन में बगदादी मारा गया है, हालांकि बाद में यह खबर गलत साबित हुई थी। तब रूस की सेना ने 16 जून 2017 को कहा था कि उन्होंने करीब 19 दिन पहले सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की बैठक पर हमला किया था, जिसमें ISIS सरगना के मारे जाने की आशंका है।