सोमालिया की राजधानी मोगादिशु की एक व्यस्त सुरक्षा चौकी एवं कराधान कार्यालय पर शनिवार सुबह हुए एक ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई। यह हमला मोगादिशु में हाल में हुए भीषणतम हमलों में से एक है। सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने कहा कि मृतक संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अनेक घायल लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

आमीन एंबुलेंस सेवा के निदेशक अब्दीकादिर अब्दीरहमान ने 61 लोगों के मरने की पुष्टि की और कहा कि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे मेयर उमर महमूद मोहम्मद ने कहा कि मारे गए लोगों में विश्वविद्यालय के छात्र हैं। पुलिस ने कहा कि मृतकों में दो तुर्क नागरिक भी शामिल हैं।

सोमालिया की राजधानी की एक सुरक्षा जांच चौकी पर एक कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि मोगादिशु में सुबह के समय के दौरान कर संग्रह केंद्र को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया।अभी किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब समूह अक्सर ऐसे हमले करते रहता है।

[bc_video video_id=”6118369365001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]