मालिया की राजधानी में अल कायदा से संबद्ध शहबाब आतंकवादियों द्वारा एक होटल पर किए गए हमले में एक राज्य मंत्री सहित 11 लोगों की जान गयी है। सोमालियाई विदेश मंत्रालय ने रविवार (26 जून) यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में पर्यावरण राज्य मंत्री बूरी मोहम्मद हमजा के शव को नासा हब्लोद होटल के ढहे हुए भवन से निकाल लिया गया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हम उस मंत्री के रिश्तेदारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते जो शनिवार (25 जून) मोगादिशु में मारे गये थे।’ शनिवार (25 जून) को हुए इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार में इमारत के बाहर विस्फोट कर लिया था।
इसके बाद बंदूकधारियों ने नासा हब्लोद होटल पर धावा बोल दिया और कई घटे तक हमला जारी रहा। विशेष सुरक्षा बलों ने होटल में छिपे तीन हमलावरों को खत्म करने के बाद इस हमले का पटाक्षेप किया। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए 11 लोगों में दो चिकित्सक हैं। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि 20 नागरिक घायल हुए हैं। शहबाब ने टेलीग्राम स्मार्टफोन एप्प के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली।

