पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर में जारी हिंसा पर मंगलवार को काला दिवस मनाने का फैसला किया है। शुक्रवार को विशेष कैबिनेट बैठक के दौरान कश्‍मीरियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए पूरे देश में 19 जुलाई को काला दिवस मनाने का फैसला किया गया। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्‍तान कश्‍मीरियों की आजादी के लिए चल रही न्‍यायोचित लड़ाई के लिए नैतिक, राजनैतिक और कूटनीतिक समर्थन देता रहेगा। लाहौर के गवर्नर हाउस में विशेष कैबिनेट मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कश्‍मीरियों के आंदोलन को ‘आजादी की लड़ाई’ करार दिया। उन्‍होंने कहा, ”भारत की बर्बरता आजादी की लड़ाई को और प्रोत्‍साहित करेगी।”

READ ALSO: ISIS की बर्बरता: लड़ाकू विमान को मार गिराने के बाद पायलट की लाश को सूली पर लटकाया, बनाया वीडियो

नवाज ने कहा कि अधिकृत कश्‍मीर में 7 सौ हजार भारतीय सैनिक तैनात किए गए थे, वे भी कश्‍मीरियों के संघर्ष को दबा नहीं सके। बैठक में यह भी फैसला लिया गया है सरकार भारत अधिकृत कश्‍मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्‍त सत्र बुलाएगी। बैठक की शुरुआत से पहले, कैबिनेट ने अब्‍दुल सत्‍तार ईदी, अमजद साबरी और शुहादा-ए-कश्‍मीर के लिए फातिहा पढ़ा। बैठक में फ्रांस, बांग्‍लादेश, सऊदी अरब, टर्की और इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमलों की निंदा की गई।