Slovakia Prime Minister Robert Fico: स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला उस वक्त हुआ, जब वो कैबिनेट मीटिंग के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। हमलावर ने प्रधानमंत्री को मारने के लिए कई राउंड फायरिंग की। पीएम रॉबर्ट फिको को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि स्लोवाकिया के पीएम को गोली ठीक उसी तरह से मारी गई, जिस तरह से जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को मारी गई थी, हालांकि रॉबर्ट फिको हालत कैसी है। इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। हमलावर एक था या उससे ज्यादा यह भी अभी साफ नहीं हो सका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। यह फायरिंग करने वाला है या और कोई शख्स इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री को दो गोलियां लगीं हैं। एक गोली सीने में लगी है और दूसरी पेट में लगी है। बताया जा रहा है कि जिसमें प्रधानमंत्री पर हमला किया है वह व्यक्ति 71 साल का है। सुरक्षाबलों ने उसे गिरफ्त में ले लिया है। यह हमला क्यों किया गया, यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। हमला होने के तुरंत बाद सुरक्षाबल पीएम को अस्पताल ले गए, यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर सुरक्षाबल आरोपी से पूछताछ करने में जुटे हैं।
पिछले साल चौथी बार संभाला था पीएम का पद
रॉबर्ट फिको पिछले साल ही अक्टूबर में चौथी बार स्लोवाकिया के पीएम बने थे। फिको ने 22.94 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। फिको ने स्लोवाकिया के हितों को प्राथमिकता देने, यूक्रेन में सैन्य सहायता कम करने के वादे के साथ चौथी बार पीएम का पद संभाला था। रॉबर्ट को पुतिन का नजदीकी माना जाता है।
बता दें, स्लोवाकिया पूर्वी यूरोप का देश है। यह चारों तरफ से जमीन से घिरा है। यह ऐसा देश है जिसकी कोई सीमा समुद्र से नहीं मिलती। इस देश का क्षेत्र तकरीबन 50 हजार वर्ग किलोमीटर है।इसके पूर्व में यूक्रेन, पश्चिम में चेक गणराज्य, उत्तर में पौलेंड और दक्षिण में हंगरी हैं।