बांग्लादेश में इन दिनों नदियों में बाढ़ आने से आम जनता बुरी तरह परेशान है। अगस्त के अंत से बांग्लादेश में लगातार और भारी बारिश हो रही है। इससे अब तक 58,00,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। कम से कम 5,02,501 लोगों को 3,403 केंद्रों में शरण दी गई है। सरकारी खबरों में कहा गया है कि तीन सितंबर तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 71 हो गई थी। रविवार को पूर्वी बांग्लादेश में हालात काफी खराब हो गए थे। देश में भीषण बाढ़ आने से राहत के लिए प्रयास कार्य तेज कर दिए गये हैं।

कई सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ

इस बीच बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार ने मदद की अपील की है। इस पर देश और देश के बाहर से कई सामाजिक संस्थाओं, परोपकारी संस्थाओं, चैरिटेबल इंस्टीट्यूशंस ने हाथ बढ़ाए हैं। इसके अलावा पीड़ित लोगों को जल्द राहत पहुंचाने के लिए सिंगापुर की सरकार ने भी आर्थिक सहायता की पेशकश की है।

सिंगापुर सरकार ने वादा किया है कि वह सिंगापुर रेड क्रॉस (एसआरसी) के सार्वजनिक धन जुटाने के प्रयासों का समर्थन देने के लिए अपनी ओर से 1,00,000 अमेरिकी डॉलर देगा। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह योगदान मानवीय राहत प्रयासों और प्रभावित समुदायों की तत्काल जरूरतों को पूरा करेगा।”

इससे पहले पांच सितंबर को सिंगापुर रेड क्रॉस ने बांग्लादेश में आपातकालीन कार्यों के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था, जिससे बांग्लादेश रेड क्रिसेंट सोसाइटी (बीडीआरसीएस) के माध्यम से प्रभावित समुदायों को जरूरी सहायता और राहत प्रदान की जा सके।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार एसआरसी ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखने के लिए बीडीआरसीएस के साथ-साथ ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज’ के संपर्क में है। वह और भी मदद देने के लिए तैयार है। एसआरसी ने स्थिति बहाल करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए सार्वजनिक धन-संग्रह अपील भी शुरू की है और यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी।