Singapore Old Man Molestation: सिंगापुर की कोर्ट ने भारतीय मूल के एक 73 साल के बुजुर्ग को दोषी माना है। उस पर आरोप है कि उसने सिंगापुर एयरलाइन्स की फ्लाइट में चार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। वहां भी एक महिला को तो उसने कुल 4 बार छेड़ने का काम किया।

क्या है यह पूरा मामला?

अब सिंगापुर की कोर्ट ने उसे दोषी माना है और उसके खिलाफ एक्शन होने जा रहा है। The Straits Times की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला 18 नवंबर का है जब 73 साल के शख्स ने अमेरिका से सिंगापुर की फ्लाइट पकड़ी थी। उस यात्रा के दौरान बुजुर्ग ने चार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है कि पहली महिला को उस शख्स ने सुबह 3.15 पर छेड़ा, फिर पांच मिनट के अंतराल में ही दूसरी महिला के साथ भी बदसलूकी की। हैरानी की बात यह है कि उसी दूसरी महिला के साथ फिर 3 बार और उसने छेड़छाड़ की।

दरवाजे पर बिन बुलाया मेहमान और टूट गई शादीक्लिक कर पढ़े खबर

इसके बाद तीसरी महिला को सुबह 9.30 बजे फिर छेड़ा गया और फिर शाम साढ़े पांच बजे चौथी महिला के साथ गलत हरकत हुई। अब इस हैवानियत के लिए कोर्ट ने भारतीय मूल के शख्स को जिम्मेदार माना है। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ के लिए सिंगापुर में तीन साल तक की सजा हो सकती है, यहां तो कई महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई है, ऐसे में आरोपी की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं।

कभी पेशाब कभी मारपीट, मुश्किल में एविएशन सेक्टर

अब फ्लाइट में छेड़छाड़ के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इसके ऊपर यात्रियों पर पेशाब करने के भी कई केस सुर्खियों में रहे हैं। ऐसे में एक बहस जरूर सोशल मीडिया पर छिड़ी हुई है- फ्लाइट में सफर करना अब कितना सुरक्षित रह गया है? ज्यादा चिंता की बात इसलिए है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी भी ज्यादा ही देखने को मिल रही हैं, ऐसे में चुनौती पूरे एविएशन सेक्टर के लिए खड़ी हो रही है।

भारत में तो जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं, वो भी परेशानी का सबब है। असल में सोशल मीडिया पर आने वाली इन धमकियों को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। एजेंसियों ने कहा है कि इन धमकियों को जिन आईपी एड्रेस से धमकियां मिली हैं, वे जर्मनी और लंदन के हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें