डॉक्टर का पेशा छोड़कर पोर्न स्टार बनी सिल्विया सागे को अपने घरवालों की वजह से एक दर्द झेलना पड़ रहा है। सिल्विया ने स्कूल में कड़ी मेहनत की और रेडियोलॉजी में बड़ी नौकरी हासिल की। इस दौरान लोगों की मदद करती थी। हालांकि इस दौरान वह खुश नहीं थी और उन्हें लगा कि यह वक्त कुछ बदलने का है और इसके वाद वह एलए चली गई। यहां जाकर सिल्विया ने स्टैंड अप कॉमेडी करनी शुरू की। उन्होंने इसके बाद एक और फैसला लिया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। सिल्विया ने पोर्न स्टार बनने का फैसला लिया। 35 वर्षीय सिल्विया अपनी इस जॉब से काफी प्यार करती हैं और वह कुछ घंटों में £1,000 कमा लेती हैं। उनका यह फैसला भले ही उनकी पसंद का रहा हो लेकिन उनके इस फैसले ने उन्हें एक दर्द दिया। दरअसल उनके परिवार वाले इस फैसले से नाखुश हैं। सिल्विया का कहना है कि वह चाहती हैं उनके माता पिता अभी भी उतना ही गर्व महसूस करें जितना वह उनके मेडिसिन में काम करने पर थे। मैं कभी नहीं चाहती थी कि मेरे माता-पिता मुझे कभी विफल समझें मेरे पास कॉलेज डिग्री है।
मेरे पास कई सारे विकल्प थे लेकिन मैंने सेक्स चुना, इसे लेकर मेरे परिवार वाले काफी चिंतित है। सिल्विया का कहना है कि वह चाहती हैं कि उनके घर वाले रिश्तेदारों व अन्य लोगों के सामने उसका परिचय करवाए और बताए कि उनके बेटी सेक्स के पेशे में काम करती है। सिल्विया का कहना है कि उन्होंने जो चुना है वह उसके लिए खुश हैं। हालांकि सिल्विया बताती है कि उनके पिता धीरे-धीरे उन्हें समझ रहे हैं लेकिन उनकी मां का रैवेया पिता से थोड़ा कम समझने वाला है।
सिल्विया के पिता अब समझते हैं और वह अब इस विषय में ज्यादा डिटेल में बात नहीं करते हैं। अब मेरी जिंदगी में कुछ छिपाने के लिए नहीं है और मैं पूरी आजादी से जी रही हूं। सिल्विया का कहना है कि उनके इस पेशे का असर उनकी लव लाइफ पर भी हुआ है। वह पिछले 10 साल से सिंगल हैं। इस पेशे को लेकर लोगों में झिझक और शर्म है। मैं ऐसे किसी के साथ नहीं रहना चाहती जो मेरे पेशे के चलते मेरे बारे में कुछ छिपाए। मैं किसी ऐसे के साथ रहना चहाती हूं जो मेरे साथ रहकर गर्व महसूस करे।