कैलिफोर्निया के सान डिएगो शहर में एक फुटबाल मैच के दौरान पगड़ीधारी सिखों के एक समूह को वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने प्रताड़ित किया। पगड़ी पहनने के कारण उन्हें स्टेडियम के भीतर नहीं जाने दिया गया। वेबसाइट 10 न्यूज ने खबर दी कि वरिंदर मालही और उनके दोस्त छह दिसंबर को ब्रोंकोस-चार्जर्स का मुकाबला देखने पहुंचे थे। उनसे कहा गया कि वह स्टेडियम के अंदर तभी जा सकते हैं, जब अपनी पगड़ी उतारें। मालही ने कहा- मेरे तीन साथियों ने पगड़ी पहन रखी थी और उनसे पगड़ी उतारने के लिए कहा गया।
आखिरकार सुरक्षाकर्मियों ने उनको पगड़ी पहनकर अंदर जाने दिया, लेकिन मालही का दावा है कि एक सुरक्षा निरीक्षक ने उनसे कहा कि अगर वह फिर आएं तो पगड़ी पहनकर नहीं आ सकते। उन्होंने कहा- यह मेरे लिए शर्मनाक है। सिर्फ पगड़ी को लेकर ही उनका अपमान नहीं हुआ, बल्कि उनकी कार की तलाशी खोजी कुत्ते से कराई गई। एक व्यक्ति ने पुलिस को बुलाया और बताया पगड़ीधारी तीन व्यक्ति कुछ सामान रख रहे हैं और वे पार्किंग से निकले हैं।
मालही ने कहा- उन्होंने यह सोचकर अपना बैग कार में रख दिया था कि शायद उनको बैग लेकर स्टेडियम में घुसने नहीं दिया जाए। सिखों के खिलाफ घृणा अपराध का यह ताजा मामला है। इससे पहले भी अमेरिका में सिखों के खिलाफ घृणा अपराध की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले हफ्ते लास एंजिलिस स्थित एक गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की गई थी।

