Shooting In Jerusalem: इजरायल के यरुशलम के एक प्रमुख चौराहे पर हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए। इजराइली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के चीफ मैगन डेविड एडोम ने बताया कि घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मरने वाले लोगों में से एक की उम्र 50 साल थी और बाकी की उम्र 30 साल थी। पुलिस ने कहा कि दो हमलावरों को मार गिराया गया है।

टॉइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यरुशलम के रामोट जंक्शन पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादी पश्चिमी तट के फिलिस्तीनी हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों आतंकवादी रामल्लाह क्षेत्र के गांवों से आए थे। इजरायली सुरक्षा अधिकारी अभी भी उनकी पहचान की जांच कर रहे हैं।

लोग बेहोश पड़े थे- नदाव तैयब

यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मैगन डेविड एडोम के पैरामेडिक नदाव तैयब ने कहा, “गोली लगने की खबर सुनते ही हम बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे।” उन्होंने कहा, “जब हम पहुंचे, तो हमने देखा कि लोग सड़क पर, सड़क के किनारे और बस स्टॉप के पास फुटपाथ पर बेहोश पड़े थे। वहां काफी तबाही मची हुई थी, फर्श पर टूटे हुए शीशे बिखरे पड़े थे और काफी हंगामा हो रहा था। हमने घायलों को मदद देनी शुरू की और हम अभी भी घायलों का इलाज कर रहे हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: हजारों रिजर्व सैनिक जुटा रहा इजरायल

प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया मंजर

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “जब मैं वहां पहुंचा, तो मैंने देखा कि दर्जनों लोग दहशत में भाग रहे थे और चौराहे पर खड़ी एक बस के पास पीड़ितों की ओर इशारा कर रहे थे। मैंने बस पर गोलियों के निशान देखे और पास ही कई लोग गंभीर रूप से घायल पड़े थे। दुर्भाग्य से, तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। कई अन्य घायलों को गंभीर हालत में अस्पतालों में ले जाया गया।”

बेंजामिन नेतन्याहू अधिकारियों के साथ कर रहे मीटिंग

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस हमले के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ में मीटिंग कर रहे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षाबलों ने यरुशलम से आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसमें और भी संदिग्ध शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: इजराइल के युद्ध उन्माद पर दुनिया क्यों है खामोश?