बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बीच वहां की लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना के बेटे ने उनके इस्तीफे को लेकर बड़ा दावा किया है। शेख हसीना के बेटे वाजेद ने कहा है कि उनकी मां ने बांग्लादेश छोड़ने से पहले आधिकारिक तौर पर इस्तीफा नहीं दिया था। इस वजह से वो अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं। हालांकि उन्होंने देश में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए इस्तीफा देने का मन बना लिया था। लेकिन उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास का घेराव कर दिया जिस वजह से उनके पास समय नहीं मिला कि वो इस्तीफा दें सकें।

शेख हसीना के बेटे ने सजीब वाजेद इस समय वाशिंगटन में हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए वाजेद ने बताया, “मेरी मां ने कभी आधिकारिक तौर पर इस्तीफा नहीं दिया। उन्हें समय ही नहीं मिला।” हसीना बांग्लादेश में पिछले 15 साल से सत्ता चला रही थी। लेकिन उनकी नीतियों के खिलाफ उठे विरोध प्रदर्शन ने उनका तख्तापलट कर दिया।

विरोधियों ने घेर लिया था शेख हसीना का आवास

इसके साथ ही वाजेद ने कहा, “शेख हसीना ने एक बयान जारी कर अपना इस्तीफ़ा सौंपने की योजना बनाई थी। लेकिन फिर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आवास की ओर मार्च करना शुरू कर दिया, और समय भी नहीं था। मेरी माँ के पास सामान भी नहीं था। वहीं बांग्लादेश के संविधान की बात है, तो वह अभी भी देश की प्रधानमंत्री हैं।”

वाजेद ने इसके साथ ही यह भी दावा कि उनकी अवामी लीग पार्टी अगला आम चुनाव लड़ेगी। यह भी दावा किया कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी। वहीं अगर सत्ता में नहीं आई तो विपभ में भी बैठक मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर अपनी भूमिका निभाएगी।

खालिदा जिया के निर्णय से खुश हैं हसीना के बेटे

हसीना के बेटे वाजेद ने कहा कि उनको इस बात की खुशी है कि बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा जिया ने एक बयान में कहा है कि वो पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगी। वो प्रतिशोध या बदले की भावना से नहीं बल्कि आगे बढ़कर काम करना चाहेंगी।