अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को निशाने पर लिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को संबोधित करते हुए तीखा संदेश दिया। इसमें उन्होंने न सिर्फ चीन पर अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया, बल्कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन का भी जिक्र किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि असली सवाल यह है कि क्या राष्ट्रपति शी कभी उस मदद का जिक्र करेंगे, जो अमेरिका ने चीन को आजादी दिलाने के लिए दी थी। उन्होंने कहा कि चीन की आजादी और गर्व के पीछे कई अमेरिकी सैनिकों ने अपनी जान दी थी। ट्रंप की उम्मीद है कि चीन उन अमेरिकी बलिदानों को याद करेगा और उनका सम्मान करेगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब चीन के राष्ट्रपति बीजिंग में एक बड़ी सैन्य परेड की मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन जैसे बड़े नेता शामिल हुए हैं।
‘भारत के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन…’, जानें टैरिफ को लेकर अब क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संदेश में तंज कसते हुए आगे लिखा, “राष्ट्रपति शी और चीन के लोग जश्न जरूर मनाएं। लेकिन जब आप अमेरिका के खिलाफ साजिश करें, तो पुतिन और किम जोंग उन को मेरी तरफ से शुभकामनाएं दे दीजिए।”

दरअसल, बीजिंग में यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति और जापानी आक्रामकता के खिलाफ चीन के संघर्ष की 80वीं वर्षगांठ पर हो रही है। इसमें दुनिया भर के 26 देशों के नेता मौजूद हैं। खास बात यह है कि यह पहली बार है जब किम जोंग उन किसी बहुपक्षीय कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
चीन ने मिलिट्री परेड में दिखाई सैन्य ताकत, जिनपिंग बोले- हम धमकियों से डरने वाले नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन द्वारा आयोजित परेड के दौरान पुतिन, शी और किम एक मंच पर नजर आए। इन तीनों देशों को अक्सर अमेरिका के सबसे बड़े विरोधियों के तौर पर देखा जाता है। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि तीनों नेताओं की आपस में बैठक होगी या नहीं।
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान साफ दिखाता है कि वह चीन और उसके सहयोगियों को अमेरिका के खिलाफ खड़ा होता देख कर चुप रहने के मूड में नहीं हैं। उनका संदेश भले ही तंज भरा हो, लेकिन इसमें अमेरिका की भूमिका और बलिदानों को याद दिलाने की सीधी कोशिश झलकती है।