दुबई की राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने पति से सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बकायदा तीन तलाक दिया है, सोशल मीडिया पोस्ट पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर मुस्लिम परंपरा के अनुसार डिवोर्स लेने का काम किया है। उनकी पोस्ट वायरल हो चुकी है और हर कोई हैरान है कि आखिर किस कारण से शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का यूं पति से तलाक हो गया।

आखिर क्यों हुआ है तलाक?

सोशल मीडिया पर दुबई की राजकुमारी ने लिखा कि डियर हसबेंड क्योंकि आप दूसरे लोगों के साथ ज्यादा ही बिजी हैं, मैं आपसे तलाक की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी। अब दुबई की राजकुमारी ने सिर्फ यह पोस्ट नहीं लिखी है बल्कि अपने पति को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। निकाह की जितनी भी तस्वीरें थीं, वो भी अब डिलीट कर दी गई हैं।

किससे हुई थी शादी, कैसे हुई अनबन?

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल मई में शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शेख माना से निकाह किया था। इस साल दो महीने पहले एक बेटी को भी जन्म दिया गया, उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही थीं। वैसे छह हफ्ते पहले भी ऐसी अटकलें चली थीं कि दोनों का तलाक हो सकता है, उसका कारण यह था कि दुबई की राजकुमारी ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उसमें सिर्फ लिखा था- हम दोनों। तब कहा गया कि सबकुछ सही नहीं चल रहा।

किसकी बेटी है दुबई की राजकुमारी?

शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दुबई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं। वही शेखा महारा शेख मोहम्मद की 26 संतानों में से एक हैं और उनका निकाह भी काफी भव्य अंदाज में पिछले साल किया गया था।