Pakistan News: अफगान सैनिकों (Afghan Forces) ने रविवार (11 दिसंबर, 2022) को पाकिस्तानी सीमा (Pakistan Border) पर भारी गोलाबारी कर दी, जिसमें छह नागरिकों की मौत हो गई और अन्य 17 घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने बताया कि अफगान सीमा बलों द्वारा भारी गोलीबारी की गई है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में चमन सीमा पार से जवाबी कार्रवाई की। एक अफगान अधिकारी नूर अहमद ने रायटर को बताया कि यह एक आकस्मिक घटना थी और दोनों पक्षों की बैठक के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। उन्होंने इस संबंध में और जानकारी नहीं दी। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अफगान सैनिकों ने तोपखाने और मोर्टार से की अंधाधुंध फायरिंग
पाकिस्तानी सेना ने बयान में कहा, “अफगान सीमा बलों ने बिना किसी कारण के नागरिकों पर तोपखाने और मोर्टार सहित भारी हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया। पाकिस्तान ने काबुल से भी संपर्क किया और स्थिति की गंभीरता को उजागर किया। उन्होंने दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसके लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी जवानों ने अफगान सीमा सैनिकों को चौकियां बनाने से रोकने की कोशिश की, तभी दोनों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान सीमा के अंदर रिहायशी इलाकों पर हमला शुरू कर दिया। बताया गया कि जिस इलाके में यह झड़प हुई है, वह कंधार प्रांत में स्थित है।
टोलो न्यूज के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि स्पिन बोल्डक में विवादास्पद डुरंड रेखा के साथ तालिबान सेना और पाकिस्तान सेना के बीच झड़पें हुईं। टोलो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान का एक सैन्यकर्मी भी इसमें घायल हो गया। स्पिन बोल्डक सुरक्षा के कमांडर मौलवी मुहम्मद हाशिम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि झड़प रविवार को हुई थी।
दोनों पक्षों के अधिकारियों ने कहा कि चमन में अफगान सीमा को व्यापार और पारगमन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यहां इसी तरह की झड़पों के बाद पिछले महीने कई दिनों तक क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया था।