काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किए गए दो बम विस्फोटों में आज कम से कम दस पुलिसकर्मियों की मौत हो गई ।
प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल हाकिम इशहाकजई ने एएफपी को बताया कि लोगार प्रांत में अधिकारियों के एक समूह के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किये गये विस्फोट में सात पुलिसकर्मी मारे गए ।
उन्होंने कहा , ‘‘ एक आत्मघाती हमलावर ने पुली आलम में अफगान पुलिस के स्थानीय कमांडर को निशाना बनाया जिसमें उनकी और छह अन्य पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी । कमांडर उस वक्त एक बैठक के लिये अपने कार्यालय आ रहे थे । ’’
लोगार के मीडिया प्रवक्ता दीन मोहम्मद दरवेश ने हमले की पुष्टि की है ।
अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक पुलिस कार में एक रिमोट कंट्रोल से किए गए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गए ।
काबुल में सड़क किनारे हुए एक अन्य विस्फोट में दो नागरिक घायल हुए हैं ।
तालिबान ने लोगार और जलालाबाद में हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है । नाटो नीत बलों के हटने के क्रम में अफगान सुरक्षा बलों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ गई है और उन्हें तालिबान निशाना बना रहा है ।