सीरिया के इदलिब प्रान्त के मरात अल नुमान हॉस्पिटल पर 15 फरवरी को एक मिसाइल गिरने से पूरी बिल्डिंग तबाह हो गई। युद्धग्रस्त क्षेत्र में यह हॉस्पिटल अंतरराष्ट्रीय संस्था एमएसएफ द्वारा चलाया जा रहा था। यह घटना टर्की के बॉर्डर से सटे अजाज शहर की है फिलहाल इस शहर पर विद्रोहियों का कब्जा है।
प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर और दो स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को हुए इस हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कम से कम पांच मिसाइलें हॉस्पिटल और उसके पास में स्थित स्कूल से टकराई हैं। इस जगह पर बड़ी संख्या में शरणार्थी बसे हुए हैं। एक स्थानीय आदमी ने बताया कि शहर के दक्षिण में स्थित एक और शरणार्थी कैंप पर भी हवाई जहाज से बम फेंका गया है। अनुमान है कि हवाई जहाज रशियन सेना का था।
टर्किश बॉर्डर के पास विद्रोहियों की कब्जे वाला यह आखिरी शहर है। इस हमले के बाद हजारों लोग शहर छोड़ कर भाग गये हैं। शहर और शहर से सटे गांवों में इस समय सीरियाई सेना और विद्रोहियों में जंग चल रही है।
स्वास्थ्यकर्मी जुमा राहेल ने बताया कि इस हमले के बाद घायल बच्चों को दूसरे हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। दो बच्चों ने टर्की के हॉस्पिटल ले जाते हुए एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
सीरियाई सेना विद्रोहियों को खदेड़ती हुई अलेप्पो शहर की तरफ बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि रशियन एयर फोर्स ने सीरियाई सेना की मदद करने के लिए ही विद्रोहियों के दबदबे वाले इस क्षेत्र में हवाई हमला किया है।

